महाराष्ट्र : एसिड-पेट्रोल से प्रेमिका को जलाने वाला 1 सप्ताह के लिए पुलिस हिरासत में
- महाराष्ट्र : एसिड-पेट्रोल से प्रेमिका को जलाने वाला 1 सप्ताह के लिए पुलिस हिरासत में
बीड (महाराष्ट्र), 16 नवंबर (आईएएनएस)। बीड कोर्ट के संयुक्त सिविल जज कादीर ए. सरवरी ने सोमवार को एक व्यक्ति को अपनी 22 वर्षीय प्रेमिका की हत्या करने के लिए एक सप्ताह के लिए पुलिस हिरासत में भेज दिया है। आरोपी ने युवती को तेजाब और पेट्रोल से जलाया था।
यह जानकारी एक अधिकारी ने दी।
नेकन्नुर पुलिस स्टेशन के प्रभारी, लक्ष्मण केंद्रे ने कहा कि 25 वर्षीय आरोपी अविनाश आर. राजुरे को पुलिस टीम ने नांदेड़ में उसके ठिकाने से पकड़ा और उसे बीड लाया गया, जहां उसे सोमवार सुबह जिला अदालत में पेश किया गया।
जांच अधिकारी व पुलिस उपाधीक्षक भास्कर सावंत ने कहा कि हालांकि आरोपी ने जघन्य अपराध के पीछे के मकसद का खुलासा नहीं किया है, जांचकर्ता अब उसे हिरासत में लेकर पूछताछ करेंगे और सच्चाई पता करेंगे।
दिल दहला देने वाली दुर्घटना दिवाली वाले दिन की है, जब आरोपी ने सावित्रा डी. अंकुलकर को एसिड और उसके बाद पेट्रोल से बुरी तरह जलाकर मारने की कोशिश की थी। घटना के कुछ घंटों बाद अस्पताल में पीड़िता ने दम तोड़ दिया।
एमएनएस/जेएनएस
Created On :   16 Nov 2020 5:01 PM IST