महाराष्ट्र राज्यसभा की 6 सीटों के लिए निर्विरोध चुनाव, उम्मीदवारों को मिला प्रमाण पत्र
डिजिटल डेस्क, मुंबई। महाराष्ट्र में राज्यसभा की 6 सीटों के लिए चुनाव निर्विरोध होता नजर आ रहा है। सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार विजया रहाटकर ने अपना नामांकन वापस ले लिया है। विधानसभा में मुख्यमंत्री फडणवीस ने घोषणा करते हुए बताया है कि राज्यसभा की सभी 6 सीटों के लिए उम्मीदवार लगभग तय हो गए हैं। सूत्रों के हवाले से जानकारी मिली है कि सभी उम्मीदवारों को प्रमाण पत्र दे दिया गया है।
बता दें कि अनिल देसाई (शिवसेना), प्रकाश जावड़ेकर, नारायण राणे ( भाजपा), कुमार केतकर, वी मुरलीधरन, वंदना चव्हाण (राकांपा) राज्यसभा सदस्य चुन लिए गए हैं।
गौरतलब है कि बीजेपी से विजया रहाटकर राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष ने चौथा नामांकन दायर किया था, जिसे वापस ले लिया गया है। बीजेपी के इस फैसले के बाद वंदना चौव्हाण (एनसीपी), अनिल देसाई (शिवसेना), कुमार केतकर (कांग्रेस), नारायण राणे (बीजेपी), प्रकाश जावड़ेकर (बीजेपी) और वी मुरलीधरन (बीजेपी) का नाम शामिल है। वर्तमान में राज्यसभा में विपक्षी दलों कांग्रेस और राकांपा के पास दो- दो, जबकि शिवसेना और भाजपा के पास एक- एक सीटें हैं।
Created On :   15 March 2018 2:44 PM IST