महाराष्ट्र : लूटी गई एटीएम कैश मशीन वैन बरामद, 4.22 करोड़ रुपये संग 3 गिरफ्तार

Maharashtra: robbed ATM cash machine van recovered, 3 arrested with Rs 4.22 crore
महाराष्ट्र : लूटी गई एटीएम कैश मशीन वैन बरामद, 4.22 करोड़ रुपये संग 3 गिरफ्तार
महाराष्ट्र : लूटी गई एटीएम कैश मशीन वैन बरामद, 4.22 करोड़ रुपये संग 3 गिरफ्तार
हाईलाइट
  • महाराष्ट्र : लूटी गई एटीएम कैश मशीन वैन बरामद
  • 4.22 करोड़ रुपये संग 3 गिरफ्तार

मुंबई, 18 नवंबर (आईएएनएस)। महाराष्ट्र पुलिस ने दिवाली के एक दिन पहले हाईजैक की गई एटीएम कैश वैन को बरामद किया, जिसमें शामिल तीन आरोपी भी पुलिस के हत्थे चढ़ गए हैं। इसकी जानकारी अधिकारियों ने दी।

मीरा-भयंदर-वसाई-विरार पुलिस कमिश्नरेट के अनुसार, पालधर जिले के बोलिंगे गांव में कोटक महिंद्रा बैंक के एटीएम के पास दिवाली के एक दिन पहले राइडर बिजनेस कंपनी से जुड़ी कैश वैन को 12 नवंबर शाम करीब 5 बजे लापता हो गई।

यह घटना तब हुई जब वैन चालक ने मैनेजर, लोडर और हथियारबंद बॉडीगार्ड को कैश बॉक्स उतारने के लिए उतरने को कहा, जैसे ही सभी वैन से नीचे उतरे वैन चालक ने गाड़ी को पार्किं ग में लगाने का बहाना बनाकर फरार हो गया।

काफी समय बाद जब वह वापस नहीं आया तो शक के आधार पर मैनेजर ने चालक को फोन लगाया, जहां उसका फोन लगातार बंद आ रहा था, जिसके बाद उन्होंने पुलिस को सूचित कर शिकायत दर्ज कराया।

उस समय वैन में 4.30 करोड़ रुपये कैश में रखे हुए थे।

पुलिस ने इस मामले में शामिल तीन अपराधियों से 4.22 करोड़ रुपये बरामद कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया।

एवाईवी/एसजीके

Created On :   18 Nov 2020 11:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story