महेश बाबू ने कोरोना के कहर बीच सफाईकर्मियों को सराहा

Mahesh Babu praised the scavengers in the havoc of Corona
महेश बाबू ने कोरोना के कहर बीच सफाईकर्मियों को सराहा
महेश बाबू ने कोरोना के कहर बीच सफाईकर्मियों को सराहा

मुंबई,  (आईएएनएस)। तेलुगू सुपरस्टार महेश बाबू ने सफाई कर्मचारियों के प्रति आभार व्यक्त करने के लिए सोशल मीडिया का सहारा लिया है। ये सफाईकर्मी कोरोनावायरस महामारी के बीच हमारे परिवेश को स्वच्छ रखने के लिए अथक प्रयास कर रहे हैं।

अभिनेता ने इंस्टाग्राम पर सफाई कर्मचारियों का तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, यह हमारी सड़कों पर तैनात सभी सफाई कर्मचारियों के लिए है, यह सुनिश्चित करने के लिए कि आसपास के वातावरण को साफ और स्वच्छ रखा जाए। जबकि हम अपने घरों में सुरक्षित हैं।

उन्होंने कहा, वे हर रोज निकलते हैं। यह सुनिश्चित करने के लिए कि हम नुकसान के रास्ते से बाहर रहें .. इस खतरनाक वायरस के साथ एक निरंतर लड़ाई उनकी अग्रिम पंक्ति की नौकरियों से परे एक चुनौती है और वे इसे हमारे लिए करते हैं .. इनके प्रति मेरा हार्दिक आभार और अपार सम्मान।

सुपरस्टार ने हाल ही में लॉकडाउन के बीच तेलंगाना पुलिस को उनकी निरंतर सेवा के लिए धन्यवाद दिया था।

 

Created On :   16 April 2020 9:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story