दिल्ली एअरपोर्ट पर 100 आईफोन के साथ तस्कर पकड़ाया

Man Arrested With 100 iPhone X Handsets Worth Rs. 85 Lakh At Delhi Airport
दिल्ली एअरपोर्ट पर 100 आईफोन के साथ तस्कर पकड़ाया
दिल्ली एअरपोर्ट पर 100 आईफोन के साथ तस्कर पकड़ाया

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। शुक्रवार को दिल्ली हवाई अड्डे पर कस्टम अधिकारियों ने आईफोन तस्कर को पकड़ा, आरोप है कि वह दुबई से चोरी छुपे आइफोन एक्स के 100 हैंडसेट लेकर भारत आ रहा था। अधिकारियों को अपने सूत्रों से इस तस्कर की खबर मिली थी, जिसके बाद उन्होंने इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर चौकसी बढ़ा दी थी। जैसे ही आरोपी फ्लाइट नंबर 6E048 से दिल्ली उतरा, उसे अधिकारियों ने धर दबोचा।

अतरिक्त कमिश्नर(कस्टम) अमनदीप सिंह के मुताबिक़ उक्त व्यक्ति की जांच के दौरान, उसके पास से आइफोन एक्स के 100 हैंडसेट पाए गए। सभी मोबाइल फोन को कस्टम एक्ट 1962 की धारा 110 के तहत जब्त कर लिया गया है, बरामद हुए सामान की कीमत करीब 85 लाख रूपए बताई जा रही है। 53 वर्षीय आरोपी को धारा 104 के तहत गिरफ्तार कर लिया गया है और आगे की जांच की जा रही है।

लक्ज़री मोबाइल ब्रांड एप्पल द्वारा हाल ही में लांच किया गया आइफोन एक्स, भारत में सबसे महंगा स्मार्टफोन माना जा रहा है, लेकिन भारत के मुकाबले इसकी कीमत दुबई में काफी कम है। इसकी कीमत भारत में जहां 95000 रु. है, वहीं दुबई में इसकी कीमत 78000 रु. बताई जा रही है।

 

Created On :   6 May 2018 7:00 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story