सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा को किडनैप करने की धमकी, गिरफ्तार

Man Held For Stalking Sachin Tendulkar Daughter Sara
सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा को किडनैप करने की धमकी, गिरफ्तार
सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा को किडनैप करने की धमकी, गिरफ्तार

डिजिटल डेस्क, मुंबई। पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा को फोन लगातार फोन कर परेशान करने वाले एक 32 साल के शख्स को पुलिस ने पश्चिम बंगाल से गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी का नाम देबकुमार मैती है। स्थानीय अदालत में पेशी के बाद उसे मुंबई लाया जाएगा। दरअसल आरोपी को कहीं से सचिन के घर का नंबर मिल गया था जिस पर उसने करीब 20 बार फोन किया और सारा के बारे में आपत्तिजनक बातें करने के अलावा इसे अगवा करने की भी धमकी दी।

मामले की शिकायत बांद्रा थाने में कराई दर्ज

परेशान तेंडुलकर ने मामले की शिकायत बांद्रा पुलिस से की जिसके बाद पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर छानबीन शुरू की थी। जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि फोन पश्चिम बंगाल के पूर्व मिदनापुर जिले में स्थित महिशादल से किए जा रहे हैं। इसके बाद मुंबई पुलिस ने स्थानीय पुलिस की मदद से आरोपी को दबोच लिया। पकड़े जाने के बाद मैती ने पुलिस को बताया कि उसने सारा को एक क्रिकेट मैच के दौरान पवेलियन में बैठे देखा और उससे प्यार हो गया।

आरोपी ने कहा कि वह सारा से शादी करना चाहता है। उसने स्वीकार किया कि सचिन के घर का नंबर हासिल करने के बाद उसने 20 बार फोन किया। उसने पुलिस को यह भी बताया कि वह सारा से कभी नहीं मिला है। देबकुमार के परिवार वालों को दावा है कि उसकी दीमागी हालत ठीक नहीं है और पिछले आठ सालों से उसका इलाज भी चल रहा है। परिवार के मुताबिक उसने अपनी कॉलेज की पढ़ाई भी अधूरी छोड़ दी और उन्हें भी परेशान करता है। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपी को हल्दिया कोर्ट में पेशी के बाद मुंबई लाया जाएगा। इसके बाद उसकी दिमागी हालत की भी जांच कराई जाएगी। साथ ही यह पता लगाया जाएगा कि उसे सचिन के घर का नंबर कहां से मिला।

Created On :   7 Jan 2018 6:01 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story