एकतरफा प्यार में स्कूल टीचर की हत्या, फिर की सुसाइड

Man Killed School Teacher In One Sided Love Then Committed Suicide
एकतरफा प्यार में स्कूल टीचर की हत्या, फिर की सुसाइड
एकतरफा प्यार में स्कूल टीचर की हत्या, फिर की सुसाइड

डिजिटल डेस्क, हैदराबाद। तेलंगाना में एकतरफा प्यार में स्कूल टीचर की हत्या का मामला सामने आया है। 26 साल के एक युवक ने प्यार में नाकाम होने पर 24 साल की स्कूल टीचर की बेरहमी से हत्या कर दी। इसके बाद उसने आत्महत्या कर ली। घटना भद्राद्री कोठागुडम जिले के नेमालीपत गांव की है जहां युवती का परिवार रहता है।

बता दें कि युवती अपना खर्चा चलाने के लिए स्थानीय स्कूल में पढ़ाती थी, जबकि उसके पिता स्थानीय सरकारी कार्यालय में कार्यरत थे। युवती के गांव का एक युवक वी श्रीनिवास राजू पिछले कई महीनों से वुतुकुरी पल्लवी (24) का पीछा कर रहा था। इस बात से परेशान युवती ने कई बार राजू को समझाया लेकिन उसने युवती की बात नहीं मानी। मामला तब और बिगड़ गया जब पल्लवी के घरवालों ने उसकी शादी तय कर दी। इस बात से राजू परेशान रहने लगा।

जनवरी में पल्लवी की सगाई थी। जब राजू को इस बात की जानकारी मिली तो उसने शनिवार दोपहर पल्लवी के स्कूल गया और उसे प्रपोज किया लेकिन पल्लवी ने मना कर दिया। इसके बाद राजू ने अपनी जेब से चाकू निकाली और पल्लवी की गर्दन पर कई वार कर दिए। फिर राजू गांव से सुदूर इलाके में जाकर कीटनाशक खाकर अपनी जान दे दी। फ़िलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Created On :   31 Dec 2017 5:17 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story