मणिशंकर अय्यर फिर जाएंगे पाकिस्तान, कराची लिटरेचर फेस्टिवल में लेंगे हिस्सा
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। पूर्व कांग्रेसी नेता मणिशंकर अय्यर रविवार को कराची लिटरेचर फेस्टिवल में हिस्सा लेने के लिए पाकिस्तान जाएंगे। कराची में होने वाले तीन दिवसीय फेस्टिवल में अय्यर के साथ लेखक अमित चौधरी भी हिस्सा लेंगे। यहां अय्यर और लेखक अमित चौधरी भारत-पाक के बंटवारे और दोनों देश के मौजूदा रिश्तों पर अपने विचार रखेंगे। बता दें कि 2017 गुजरात असेम्बली चुनाव के दौरान अय्यर ने पीएम मोदी को "नीच" कहा था, जिसके बाद कांग्रेस ने उन्हें पार्टी से बाहर कर दिया था।
9वें कराची लिटरेचर फेस्टिवल के आयोजक अमीना सईद ने बताया कि हम 2009 से इस कार्यक्रम का आयोजन कर रहे हैं। पिछले साल हुए फेस्टिवल में 20 हजार से ज्यादा लोग शामिल हुए थे। उन्होंने बताया कि इस आयोजन में भारत से मणिशंकर अय्यर और लेखक अमित चौधरी हिस्सा लेने वाले हैं। उन्होंने बताया कि फेस्टिवल में भारत-पाक के बंटवारे से लोगों पर पड़े असर और दोनों देश के मौजूदा रिश्तों पर विचार रखे जाएंगे। इस आयोजन में कुल 235 स्पीकर अपनी बात रखेंगे जिसमें से 205 पाकिस्तान के बाकी 30 अन्य देशों से होंगे। सईद ने कहा कि दोनों देशों के बीच के रिश्ते कला, संस्कृति के माध्यम से सुधर सकते हैं।
मोदी को कहा था नीच
गुजरात विधानसभा चुनाव के समय अय्यर ने पीएम मोदी को "नीच" कहा था। अय्यर के इस बयान को बीजेपी ने गुजरात चुुनाव में काफी तेजी से उछाला। वहीं कांग्रेस ने अय्यर के बयान से किनारा करते हुए उन्हें पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया था। अय्यर के इस बयान के बाद कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने पार्टी के सभी नेताओं से संतुलित भाषा प्रयोग करने की बात कही थी।
बता दें कि अय्यर इससे पहले भी विवादित बयान दे चुके हैं। अय्यर ने 2015 में मोदी सरकार को हटाने के लिए पाक सरकार से मदद की मांग की थी।
Created On :   10 Feb 2018 9:13 PM IST