बीजेपी ने दिल्ली के सारे विकास कार्य ठप कर दिए : मनीष सिसोदिया

Manish Sisodia has written an open letter to the people of Delhi
बीजेपी ने दिल्ली के सारे विकास कार्य ठप कर दिए : मनीष सिसोदिया
बीजेपी ने दिल्ली के सारे विकास कार्य ठप कर दिए : मनीष सिसोदिया

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने आम आदमी पार्टी (AAP) के 20 विधायकों की सदस्यता रद्द होने के बाद दिल्ली की जनता के नाम खुला खत लिखा है। इस खत में मनीष सिसोदिया ने दिल्ली में विकास कार्य न होने के पीछे बीजेपी को जिम्मेदार ठहराया है। उन्होंने लिखा है, AAP के 20 विधायकों की सदस्यता बेवजह रद्द की गई है। ये विधायक संसदीय सचिव जरूर थे लेकिन इन्हें इसके लिए कोई विशेष सुविधा और पैसा नहीं दिया जा रहा था। बीजेपी की सरकार यह सब कर के दिल्ली के विकास कार्य ठप करना चाहती है।

मनीष सिसोदिया ने खत में लिखा, "तीन साल पहले आपने 70 में से 67 विधायक चुनकर आम आदमी पार्टी की सरकार बनाई थी। आज इन्होंने आपके 20 विधायकों को बर्खास्त कर दिया। इनका कहना है कि ये 20 विधायक लाभ के पद पर थे। हमने इन 20 विधायकों को संसदीय सचिव बनाया था और अलग-अलग जिम्मेदारियां दी थीं। बदले में इन विधायकों को कोई सरकारी गाड़ी नहीं दी, कोई बंगला नहीं दिया, एक नया पैसा तनख्वाह नहीं दी। कुछ भी नहीं दिया। ये सभी अपने पैसे खर्च करके काम करते थे क्योंकि इन्हें देश के लिए काम करने का जुनून था। जब इनको कुछ दिया ही नहीं तो ये लाभ का पद कैसे हो गया?"

सिसोदिया लिखते हैं, "केन्द्र सरकार ने पिछले तीन सालों में आपके द्वारा चुनी हुई दिल्ली सरकार को तंग करने में कोई कसर नहीं छोड़ी। पहले 18 विधायकों को झूठे मुकदमें में गिरफ्तार किया। फिर सीएम केजरीवाल पर CBI की रेड करवा दी। कुछ नहीं मिला तो हमारे विधायकों को खरीदने की कोशिश की। इन्होंने तो केजरीवाल सरकार की 400 फाइलों की जांच के आदेश भी दे दिए। जब कहीं कुछ हाथ नहीं लगा तो हमारे 20 विधायकों पर बेवजह लाभ का पद वाला मामला ले आए और सदस्यता रद्द करवा दी।"

सिसोदिया ने खत में यह भी लिखा कि बीजेपी केजरीवाल सरकार द्वारा किए जा रहे विकास कार्यों से परेशान हैं और इसीलिए समय-समय पर सरकार के कामकाज में दखल देने के उद्देश्य से कार्यों में अवरोध पैदा करती है। उन्होंने लिखा, "बीजेपी ने अब 20 विधायकों को बर्खास्त कर दिल्ली को चुनावों में झोंक दिया है, जिससे विकास कार्य बाधित होंगे। मुझे आपसे ही उम्मीद है। आप जरूर इसका सही और असरदार जवाब देंगे।"

यहां पढ़ें पूरा खत :

Created On :   22 Jan 2018 5:15 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story