'मन की बात' का 36वीं बार प्रसारण, मोदी बोले- 'इस प्रोग्राम ने सबको एकजुट किया'

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। पीएम मोदी अक्सर रविवार को रेडियो प्रोग्राम के जरिए "मन की बात" करते हैं। इस प्रोग्राम का आज 36वीं बार प्रसारण किया गया। बता दें कि अक्टूबर में मोदी का ये कार्यक्रम अपने तीन साल पूरे करने जा रहा है। इस मौके पर पीएम मोदी ने कहा कि ये मेरे मन की बात नहीं है। ये देशवासियों के "मन की बात" है। प्रधानमंत्री ने कहा कि देश भर से लोग महीने भर सुझाव भेजते रहते हैं। लोगों के सुझावों का परिणाम है कि सरकार का समस्याओं पर ध्यान गया है।
प्रधानमंत्री ने कहा कि "मन की बात" के तीन साल की यात्रा देशवासियों के भावनाओं की अनुभूति है। मैंने मन की बात को राजनीति से दूर रखने की कोशिश की है। समाज के विभिन्न वर्गों के लोग मन की बात के सकारात्मक और नकारात्मक पक्षों पर बात करेंगे। हमेशा मन की बात में जनता को केंद्र में रखा।
उन्होंने कहा कि सेल्फी विद डॉटर और खादी अभियान से "मन की बात" के असर और प्रभाव का पता चलता है। देश के लोगों ने "मन की बात" को ज्यादा असरकारक बनाया है।
और क्या बोले मोदी..
-मैंने "मन की बात" में कहा था, हमें भोजन करते समय चिंता करनी चाहिए कि जितनी जरूरत है उतना ही लें, हम उसको बर्बाद न करें।
-एक बार मैंने हरियाणा के एक सरपंच की सेल्फी विथ डॉटर को देखा और मैंने ‘मन की बात’ में सबके सामने रखा।
-देश सही दिशा में जाने के लिए हर पल अग्रसर है।
-मोदी ने खादी को और बढ़ावा देने की बात कही। मोदी ने कहा कि खादी खरीद कर लोगों को गरीब के घर में दीया जलाना चाहिए। मोदी के मुताबिक, खादी को बढ़ावा मिलने से लोगों को रोजगार भी मिला।
-उत्तर प्रदेश, वाराणसी सेवापुर में, सेवापुरी का खादी आश्रम 26 साल से बंद पड़ा था लेकिन आज पुनर्जीवित हो गया।
-पिछले महीने हमने एक संकल्प किया था और तय किया था कि गांधी-जयंती से पहले 15 दिन देश-भर में स्वच्छता का उत्सव मनाएंगे। हमारे राष्ट्रपति जी ने इस कार्य की शुरूआत की और देश इससे जुड़ गया।
ये भी पढ़े-PM मोदी समेत सभी बड़े नेताओं ने की सुषमा स्वराज के भाषण तारीफ
-ढ़ाई करोड़ से ज्यादा बच्चों ने स्वच्छता के निबंध स्पर्धा में भाग लिया, हजारों बच्चों ने पेंटिंग बनाई, बहुत से लोगों ने कविताएं बनाई और इन दिनों तो सोशल मीडिया पर ऐसे जो हमारे नन्हें साथियों ने छोटे-छोटे बालकों ने चित्र भेजे हैं वो मैं पोस्ट भी करता हूं।
-इलेक्ट्रॉनिक मीडिया, प्रिंट मीडिया देश की कितनी बड़ी सेवा कर सकता है, ये स्वच्छता ही सेवा आंदोलन में हम देख पाते हैं।
-श्रीनगर नगर निगम ने उस 18 साल के नौजवान बिलाल डार को स्वच्छता के लिए अपना ब्रांड अम्बेसडर बनाया है, जो 12-13 साल की उम्र से स्वच्छता में लग गया।
-इस बात को हमें स्वीकार करना होगा कि भावी इतिहास, इतिहास की कोख में जन्म लेता है। गांधी जी, जयप्रकाश जी, दीनदयाल जी ये ऐसे महापुरुष हैं जो सत्ता के गलियारों से कोसो दूर रहे हैं।
-मोदी ने पिछले महीने 35वां संबोधन किया था। उस संबोधन में मोदी ने हरियाणा में गुरमीत राम रहीम को दोषी करार होने के बाद जो हिंसा हुई थी उसका जिक्र किया था। मोदी ने धर्म और आस्था के नाम पर होने वाली हिंसा की निंदा की थी।
-वो हिंसा राम रहीम को सीबीआई कोर्ट द्वारा दो साध्वियों के बलात्कार का दोषी पाए जाने के बाद उनके समर्थकों द्वारा की गई थी। मोदी ने स्वच्छता मिशन पर भी बात की थी। मोदी ने युवाओं को खेल में ज्यादा रुचि दिखाने के लिए भी कहा था।
-अक्टूबर 2014 से शुरु हुआ प्रधानमंत्री का मासिक रेडियो संवाद कार्यक्रम "मन की बात" अपने तीन साल पूरे करने जा रहा है। पीएम मोदी ने लोगों से अपने विचार, राय और सुझाव नरेंद्र मोदी एप और माई गॉव ओपन फोरम पर देने को कहा था।
-मोदी ने कहा कि तीन साल में ऐसी कई घटनाएं हुईं जो उनके मन को भा गईं।
Created On :   24 Sept 2017 12:12 PM IST