भतीजे को राजनीति में लाएंगी मायावती, प्रेस कॉन्फ्रेंस में किया ऐलान

Mayawati plans to make her nephew Akash join the BSP’s movement
भतीजे को राजनीति में लाएंगी मायावती, प्रेस कॉन्फ्रेंस में किया ऐलान
भतीजे को राजनीति में लाएंगी मायावती, प्रेस कॉन्फ्रेंस में किया ऐलान
हाईलाइट
  • BSP सुप्रीमो ने कहा कि वह आकाश को बीएसपी आंदोलन से जोड़ रही है ताकि उन्हें (आकाश को) सीखने का मौका मिल सके।
  • गुरुवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में मायावती ने इसका ऐलान कर दिया।
  • बहुजन समाज पार्टी (BSP) सुप्रीमो मायावती के भतीजे आकाश की राजनीति में एंट्री होने जा रही है।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। बहुजन समाज पार्टी (BSP) सुप्रीमो मायावती के भतीजे आकाश की राजनीति में एंट्री होने जा रही है। गुरुवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में मायावती ने इसका ऐलान कर दिया। BSP सुप्रीमो ने कहा कि वह आकाश को बीएसपी आंदोलन से जोड़ रही है ताकि उन्हें (आकाश को) सीखने का मौका मिल सके। ऐसे में अब ये लगभग साफ हो गया है कि मायावती का उत्तराधिकारी उनका भतीजा आकाश ही होगा।

इस दौरान आकाश के बहाने विपक्षी दलों को अपने निशाने पर लेते हुए मायावती ने कहा, BSP की लोकप्रियता और सपा के साथ उसके गठबंधन ने उन दलों और नेताओं में अशांति पैदा कर दी है जो दलित और जातिवादी विरोधी हैं। ऐसे में वह हमसे निष्पक्ष रूप से लड़ने के बजाय वे हमारे खिलाफ अभद्र टिप्पणी कर रहे हैं और कुछ जातिवादी और दलित विरोधी टीवी चैनलों के साथ मिलकर षड़यंत्र रच रहे हैं।

मायावती ने कहा मैं कांशीराम की शिष्य हूं, इसलिए उन्हीं की शैली में सीधा जवाब दे रही हूं कि मैं आकाश को BSP आंदोलन में शामिल करूंगी और उन्हें सीखने का मौका दूंगी। अगर मीडिया के कुछ जातिवादी और दलित-विरोधी तबके को इससे कोई समस्या है तो भी हमारी पार्टी को इसकी परवाह नहीं है।

मायावती ने कहा, लखनऊ के कुछ कार्यक्रमों में मेरे साथ रहे मेरे बड़े भाई के बेटे आकाश आनंद को सस्ती व नीची राजनीति के लिए गलत ढ़ंग से दिखाया गया। उन्होंने कहा, हम दब्बू किस्म के लोग नहीं जो है जो सुनकर बैठ जाएंगे, घबरा जाएंगे। उसका मुंहतोड़ जवाब देना भी हमें आता है।

 

 

 

Created On :   17 Jan 2019 5:23 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story