मायावती के PC के दौरान ऊपर से उड़ा हेलीकॉप्टर, बसपा सुप्रीमों बोलीं- इसमें होंगे मोदी और योगी 

mayawati press conference disturbed by helicopter she blamed yogi and pm modi up rajya sabha election
मायावती के PC के दौरान ऊपर से उड़ा हेलीकॉप्टर, बसपा सुप्रीमों बोलीं- इसमें होंगे मोदी और योगी 
मायावती के PC के दौरान ऊपर से उड़ा हेलीकॉप्टर, बसपा सुप्रीमों बोलीं- इसमें होंगे मोदी और योगी 

डिजिटल डेस्क, लखनऊ।  राज्यसभा चुनाव में बहुजन समाज पार्टी के उम्मीदवार को म‍िली हार के बाद पार्टी प्रमुख मायावती ने शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस की।  इस दौरान एक हेलीकॉप्टर इवेंट वाली जगह के ऊपर से उड़ते हुए गया।  इस पर मायावती चटकारे लेते हुए बोलीं, "इसमें मोदी और योगी होंगे, कहीं ऐसा तो नहीं कि उनकी नींद उड़ गई हो। " हेलीकॉप्टर की आवाज सुन मायावती बोलते-बोलते कुछ देर के लिए रूक गईं।  हालांकि थोड़ी देर में वह फिर से बोलने लगीं।

मायावती ने अपने प्रेस कांफ्रेंस में बीजेपी पर जमकर निशाना साधा।  उन्होंने कहा, बीजेपी की आराजकता कम नहीं हो रही है।   बसपा अब अपनी नई रणनीति पर काम करेगी।  मायावती ने कहा कि गोरखुपर और फूलपुर में चुनाव में मिली हार के बाद राज्यसभा चुनाव में बीजेपी ने साजिश रची।  बीजेपी गलत काम करने से बाज नहीं आ रही है।  बीजेपी की अराजकता की वजह से राज्यसभा चुनाव में बसपा उम्मीदवार को हार का सामना करना पड़ा।

उन्होंने बीजेपी पर जालसाजी का आरोप लगाते हुए कहा कि बीजेपी चुनाव जीतने के लिए किसी भी अवैध तरीकों का इस्तेमाल करने से नहीं चुकती, इस बार भी उन्होंने यही सब कर राज्यसभा चुनाव जीता है। 


प्रेस कॉन्फ्रेंस में मायावती

राजा भैय्या ने हमें वोट नहीं दिया। उन्होंने अखिलेश यादव को धोखा दिया।
बसपा अब अपनी नई रणनीति पर काम करेगी। 
बीजेपी, सपा-बसपा की नजदीकियों से डरी हुई है।
धन्नासेठ उम्मीदवार को जिताने के लिए दूसरी पार्टी के विधायकों को डराया गया।
बीजेपी ने चुनाव में वोटों की खरीद-फरोख्त की। सरकारी मशीनरी का दुर्पयोग किया।

बीजेपी सरकार के पास सीबीआई और ईडी जैसे हथियार हैं जिसके जरिये वे विपक्ष को डराने की कोशिश कर रहे हैं।
गेस्ट हाउस कांड में जिम्मेदार अफसर को डीजीपी बनाया।
बीजेपी सरकार मेरी हत्या कराना चाहती है। वह मेरी हत्या करा आंदोलन खत्म कराना चाहती है।
बीजेपी के प्रत्याशी कितने भी लड्डू खा लें। गोरखपुर की हार से योगी जी पर जो धब्बा लगा है, वो इस अनैतिक जीत से धुलने वाले नहीं है।
सपा-बसपा गठबंधन को तोड़ने की साजिश हम पूरी नहीं होने देंगे।

Created On :   24 March 2018 1:45 PM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story