मायावती ने खाली किया बंगला, स्पीड पोस्ट से भेजी चाबी
डिजिटल डेस्क, लखनऊ। सुप्रीम कोर्ट के सरकारी आवास खाली कराए जाने के आदेश के बाद उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने 6 लाल बहादुर शास्त्री मार्ग पर अपने नाम आवंटित एक बंगले छोड़ दिया है। बसपा सुप्रीमो का दावा है कि बतौर पूर्व मुख्यमंत्री उनके नाम यही आवास आवंटित किया गया था। मायावती का आरोप है कि राज्य संपत्ति विभाग बंगले की चाबी रिसीव नहीं कर रहा है, लिहाजा उन्हें स्पीड पोस्ट से चाबी भेजनी पड़ी है। बंगला खाली करने की सूचना मायावती ने 29 मई को राज्य संपत्ति विभाग को खत लिख बता दिया था।
इससे पहले राज्य संपत्ति विभाग ने 13 मॉल एवेन्यू को खाली करने का नोटिस दिया था, क्योंकि यही बंगला मायावती के नाम से आवंटित था। इसके बाद मायावती ने मुख्यमंत्री को चिट्ठी लिखकर अपने कार्यकाल के दौरान लिए गए कैबिनेट फैसलों का हवाला दिया था। वहीं मायावती ने 2011 का एक शासनादेश दिखाते हुए दावा किया था कि 13 मॉल एवेन्यू चूकवश उनके सरकारी बंगले के तौर पर लिखा गया, जबकि ये बंगला कांशीराम स्मारक के नाम से अलॉट किया गया है।
मायावती अब 13 मॉल रोड छोड़कर पास में ही बने निजी मकान 9 मॉल रोड में शिफ्ट होने जा रही हैं। अपने मुख्यमंत्रित्व कार्यकाल के दौरान ही मायावती ने 9 मॉल रोड का यह बंगला खरीदा था और इसे भी उसी लाल पत्थरों से बनवाया था, जिस लाल पत्थरों से स्मारक बनवाने के लिए वह जानी जाती हैं।
Created On :   30 May 2018 11:20 PM IST