जिंदा हैं MDH के 96 साल के मालिक, सोशल मीडिया पर मिल गई श्रद्धांजलि
- आनन-फानन में परिवार ने जारी किया वीडियो
- गुलाटी के दामाद ने निधन का खबरों का किया खंडन
- वीडियो जारी कर दी सलामती की जानकारी
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। रविवार सुबह MDH के मालिक महाशय धर्मपाल गुलाटी के निधन की अफवाह उड़ा दी गई। कुछ देर में ही ये जानकारी सोशल मीडिया पर वायरल होने लगी और लोगों ने उन्हें श्रद्धांजलि देना शुरू कर दी। इसके बाद उनके परिवार को आनन-फानन में वीडियो जारी कर ये जानकारी देनी पड़ी की गुलाटी अभी जिंदा और पूरी तरह से स्वस्थ्य हैं। गुलाटी के दामाद सुभाष शर्मा ने कहा कि किसी ने सोशल मीडिया पर निधन की अफवाह फैलाई थी।
बता दें कि महाशय धर्मपाल गुलाटी 1922 में पाकिस्तान के सियालकोट में जन्मे थे, लेकिन उनके परिवार को बंटवारे के बाद दिल्ली आना पड़ा। दिल्ली में गुलाटी के परिवार ने मसाले का काम शुरू किया। उन्होंने एमडीएच मसाला कंपनी खड़ी की, जो मसालों के कारण पूरी दुनिया में प्रसिद्ध है। कीर्ति नगर में 1959 में फैक्टरी लगाने वाले धर्मपाल की आज 15 फैक्ट्री हैं। रिपोर्ट के मुताबिक धर्मपाल 2017 में सबसे ज्यादा बिकने वाले एफएमसीजी प्रोडक्ट के सीईओ हैं।
#MDH मसाले के सरताज की सलामती का वीडियो
— Umashankar Singh (@umashankarsingh) October 7, 2018
Via @SeemaKumarGill pic.twitter.com/h40BPEyR7G
Created On :   7 Oct 2018 12:00 PM IST