चिकित्सा चिकित्सक आपके द्वार कार्यक्रम को गति प्रदान करेगा धन्वंतरि चलंत अस्पताल : अश्विनी चौबे

Medical doctor will accelerate your door program Dhanvantari Chalant Hospital: Ashwini Choubey
चिकित्सा चिकित्सक आपके द्वार कार्यक्रम को गति प्रदान करेगा धन्वंतरि चलंत अस्पताल : अश्विनी चौबे
चिकित्सा चिकित्सक आपके द्वार कार्यक्रम को गति प्रदान करेगा धन्वंतरि चलंत अस्पताल : अश्विनी चौबे

पटना, 12 अगस्त (आईएएनएस)। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने बुधवार को आईसीएमआर अधित पायलट प्रोजेक्ट के तहत बिहार के बक्सर एवं भागलपुर में मोबाइल लैब लबाइक का वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ किया।

इसके तहत अत्याधुनिक जांच मशीनों से सुसज्जित बाइक घर पर पहुंचकर लोगों को 72 तरह के जांच के साथ टेलीमेडिसिन की भी सुविधा उपलब्ध कराएगी।

केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री चौबे ने कहा कि चिकित्सा चिकित्सक आपके द्वार कार्यक्रम को सफल बनाने में यह मील का पत्थर साबित होगा। इस टेस्टिंग लैब लबाइक को उन्होंने धनवंतरी चलत अस्पताल नाम दिया है, जो घर पर पहुंचकर लोगों को जांच एवं परामर्श की सुविधा उपलब्ध कराएगी।

इस मौके पर भागलपुर एवं बक्सर से सिविल सर्जन सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति भी जुड़ें।

केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री ने कहा कि बेहतर चिकित्सीय सुविधा उपलब्ध कराने में यह सहायक साबित होगा। कोरोना काल में यह काफी उपयोगी है।

उन्होंने बताया, मोबाइल लैब- लबाइक द्वारा भागलपुर व बक्सर में ब्लड एवं अन्य प्रकार के कुल 76 जांच किया जाएगा। जो मरीज हैं उन्हें एम्स के बेहतरीन चिकित्सकों से टेलीमेडिसिन के द्वारा दूरस्थ चिकित्सा प्रदान किया जाएगा एवं उन्हें दवा आदि भी पर्चा में प्रिंट निकालकर दिया जाएगा। सभी मरीजों का रिकार्ड ट्रिपल आईटी के विशेष सर्वर एवं मुख्य डाटा सेंटर पर भी संरक्षित होगा।

एमएनपी/आरएचए

Created On :   12 Aug 2020 5:01 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story