ममता से मुलाकात कर मुख्यमंत्री केसीआर ने की तीसरे मोर्चे की घोषणा

Meeting with Mamata KCR announces Third Front, says country needs
ममता से मुलाकात कर मुख्यमंत्री केसीआर ने की तीसरे मोर्चे की घोषणा
ममता से मुलाकात कर मुख्यमंत्री केसीआर ने की तीसरे मोर्चे की घोषणा

डिजिटल डेस्क, कोलकाता। अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव को देखते हुए एक तरफ जहां कांग्रेस सारे विपक्ष को एकजुट करने के प्रयास में लगी हुई है, वहीं दूसरी तरफ तीसरा मोर्चा बनाने की कवायद भी तेज हो चुकी है। सोमवार को तेलंगाना के मुख्यमंत्री के.चंद्रशेखर राव ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से मुलाकात की। दोनों पार्टी के नेताओं ने मुलाकात के बाद प्रेस कांफ्रेंस करते हुए गैर कांग्रेसी थर्ड फ्रंट की घोषणा की और इस मोर्चे को देश के लिए जरूरी भी बताया। ममता ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि राजनीति एक लगातार चलने वाली प्रक्रिया है और यह एक नई शुरुआत है। उन्होंने दोनों नेताओं के बीच हुई वार्ता पर सवाल करने पर बताया उनके बीच देश के विकास को लेकर बातचीत हुई।

मोर्चे से कांग्रेस को लगेगा झटका 
तेलंगाना के मुख्यमंत्री ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि तीसरा मोर्चा एक सयुंक्त नेतृत्व बनेगा, और देश के भीतर एक गैरभाजपाई और गैरकांग्रेसी फेडरल फ्रंट का निर्माण हो रहा है। बता दें कि इस तीसरे मोर्चे से कांग्रेस की उमीदों को झटका लगने की संभावना है जो अन्य सहयोगी दलों और विपक्षी दलों के साथ मिलकर "महागठबंधन" बनाने की तैयारी में है। ममता ने आगे बात करते हुए कहा, "असल राजनीति में आपको जरूरत के मुताबिक अन्य लोगों को अपने साथ लेकर काम करना पड़ता है, और मैं इस प्रकार से ही राजनीति करने में विशवास रखती हूं।" वहीं दूसरी तरफ चंद्रशेखर ने स्वयं को राष्ट्रिय राजनीति के प्रमुख दावेदार के रूप में पेश करते हुए कहा, "यह एक संघीय नेतृत्व होगा जिसमें सभी एक दूसरे का साथ देंगे।"

बांधे ममता की तारीफों के पुल 
तीसरे मोर्चे के निर्माण पर बात करते हुए केसीआर ने कहा, "लोग इस विषय में सोच रहे हैं कि 2019 में एक तीसरा मोर्चा बनेगा, तो मैं उन्हें यह स्पष्ट कर देना चाहता हूं कि यह मोर्चा देश की जनता के लिए होगा। यह सिर्फ कुछ पार्टियों के बीच बना गठबंधन ना होकर, जनता के लिए किया गया गठबंधन होगा। अब देश को एक और विकल्प की आवश्यकता है।" राव ने ममता बनर्जी की तारीफ करते हुए कहा कि वह एक सांसद और मंत्री भी रह चुकी हैं। इस वक्त राज्य की CM हैं। उन्हें काफी ज्यादा है, वह काफी वरिष्ठ नेता हैं। टीएमसी से मिलने के लिए टीआरएस प्रमुख केसीआर कोलकाता पहुंचे थे। गौरतलब है दोनों नेताओं के एक साथ आने से एक बार फिर एनडीए और यूपीए से अलग तीसरे फ्रंट को बल मिला है। 

Created On :   19 March 2018 8:23 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story