कोविड-19 इलाज के बाद मेघवाल को एम्स से मिली छुट्टी
नई दिल्ली, 17 अगस्त (आईएएनएस)। केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल कोरोनावयरस से पॉजिटिव पाए जाने पर एम्स में भर्ती थे। एक सप्ताह इलाज चलने के बाद उन्हें सोमवार को छुट्टी दे दी गई।
मेघवाल 8 अगस्त को पॉजिटिव पाए गए थे, उन्होंने हाल ही में एक स्वदेशी पापड़ ब्रांड का समर्थन करते हुए दावा किया था कि इसे खाने से वायरस से लड़ने में मदद मिलेगी।
केंद्रीय मंत्री को एम्स में डॉ. नीरज निश्चल की निगरानी में रखा गया था।
अस्पताल सूत्र के मुताबिक, मंत्री को कोविड-19 के हल्के लक्षण और गले में तकलीफ के साथ भर्ती कराया गया था, जहां वह तेजी से ठीक हो रहे थे।
सूत्र ने कहा, सोमवार को दोपहर 3 बजे उन्हें छुट्टी दे दी गई और वह स्थिर स्थिति में हैं। हालांकि, उन्हें अगले एक सप्ताह तक आराम करने की सलाह दी गई है।
मेघवाल एक पापड़ की ब्राडिंग को लेकर काफी सुर्खियों में रहे, जहां उन्होंने दावा किया था कि यह पापड़ कोरोनावायरस से लड़ने में प्रतिरक्षा और एंटीबॉडी बढ़ाने का काम करेगा।
मंत्री के भाभीजी पापड़ का एक वीडियो, जिसे उन्होंने हेल्थ सप्लीमेंट कहा था, वह सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
एवाईवी/एसजीके
Created On :   17 Aug 2020 11:00 PM IST