महबूबा ने एक औसत कश्मीरी की भावना को व्यक्त किया : सैफुद्दीन सोज

Mehbooba expresses the feeling of an average Kashmiri: Saifuddin Soz
महबूबा ने एक औसत कश्मीरी की भावना को व्यक्त किया : सैफुद्दीन सोज
महबूबा ने एक औसत कश्मीरी की भावना को व्यक्त किया : सैफुद्दीन सोज
हाईलाइट
  • महबूबा ने एक औसत कश्मीरी की भावना को व्यक्त किया : सैफुद्दीन सोज

श्रीनगर, 24 अक्टूबर (आईएएनएस)। पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती को अपना समर्थन देते हुए, कांग्रेस नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री सैफुद्दीन सोज ने शनिवार को कहा कि महबूबा का पूर्व राज्य जम्मू एवं कश्मीर के झंडे के बारे में विचार राज्य के लोगों की इच्छा को दर्शाता है।

उन्होंने कहा, महबूबा मुफ्ती ने यह कहकर एक औसत कश्मीरी की भावना को व्यक्त किया है कि वह तबतक तिरंगे को नहीं फहराएंगी, जबतक पूर्व राज्य का झंडा नहीं मिल जाता।

उन्होंने कहा, मोदी सरकार ने एक बार फिर कश्मीर मुद्दे का अंतर्राष्ट्रीयकरण कर दिया है, यह एक सर्वविदित तथ्य है। यह छोटी बात नहीं है कि अमेरिका के नोम चोमस्की और स्पेन के जोहान गाल्टुंग जैसे विद्वानों ने मोदी सरकार द्वारा कश्मीरियों के साथ किए जा रहे व्यवहार के खिलाफ अपनी आवाज उठायी है। दोनों विद्वानों ने कहा है कि कश्मीर एक जेल में तब्दील हो गया है, जहां की पूरी आबादी कैदियों की तरह रह रही है।

उन्होंने कहा, आज या कल अनुच्छेद 370 को बहाल करना होगा। नहीं तो, राज्य और केंद्र के बीच संवैधानिक संबंध संकटग्रस्त स्थिति में बने रहेंगे।

आरएचए/एएनएम

Created On :   24 Oct 2020 7:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story