जम्मू-कश्मीर: धारा 370 हटाने के बाद हिरासत में ली गई महबूबा मुफ्ती आज होंगी रिहा !
By - Bhaskar Hindi |25 March 2020 11:30 AM IST
जम्मू-कश्मीर: धारा 370 हटाने के बाद हिरासत में ली गई महबूबा मुफ्ती आज होंगी रिहा !
हाईलाइट
- आज रिहा हो सकती हैं महबूबा मुफ्ती
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली (आईएएनएस)। जम्मू एवं कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती को बुधवार को रिहा किया जा सकता है। महबूबा बीते आठ महीनों से पब्लिक सेफ्टी एक्ट (पीएसए) के तहत हिरासत में हैं। सूत्रों ने आईएएनएस को बताया कि महबूबा पर से पीएसए हटाने का आदेश आज इस केंद्र शासित प्रदेश के गृह मंत्रालय से आ सकता है।
मुफ्ती को पांच अगस्त, 2019 को राज्य के दो अन्य पूर्व मुख्यमंत्रियों- फारूख अब्दुल्ला और उमर अब्दुल्ला के साथ हिरासत में लिया गया था। इन नेताओं को राज्य में धारा 370 को हटाए जाने के बाद हिरासत में लिया गया था।। फारुख को तो बीते महीने रिहा कर दिया गया था जबकि उमर को मंगलवार को रिहा किया गया था।
Created On :   25 March 2020 10:00 AM IST
Next Story