'अगर हम 200 आतंकी मारेंगे तो पाकिस्तान से 200 और आ जाएंगे'

mehbooba mufti said we kill 200 terrorists 200 more will come from pakistan
'अगर हम 200 आतंकी मारेंगे तो पाकिस्तान से 200 और आ जाएंगे'
'अगर हम 200 आतंकी मारेंगे तो पाकिस्तान से 200 और आ जाएंगे'

डिजिटल डेस्क, नई दिल्‍ली। जम्‍मू-कश्‍मीर की मुख्‍यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने कहा है, "अगर हम 200 आतंकियों को मारेंगे तो पाकिस्तान से 200 और आ जाएंगे, ऐसे में हम क्या करें?" हमारे पास कोई चारा नहीं बचता, महबूबा ने कहा, "अटल बिहारी वाजपेयी के दौर में जो किया गया था हमें वही करने की जरुरत है। उन्होंने कहा फिर मुझे विश्वास है कि ये हालात जरुर बदलेंगे। महबूबा पूर्व प्रधानमंत्री द्वारा पाकिस्तान को लेकर शुरू की गई शांति पहलों का जिक्र कर रहीं थीं।

शुक्रवार को महबूबा इंडिया फाउंडेशन की पहल "इंडिया आइडियाज कॉनक्लेव 2017" में बोल रहीं थीं। इस दौरान उन्होंने कहा, आतंकियों के सफाए मात्र से राज्य की समस्याएं नहीं सुलझ पाएंगी। उन्होंने कहा, "सेना और अन्य सुरक्षा बलों के कर्मियों को ऐसा लगता है कि उन्होंने अपना काम बहुत हद तक पूरा किया है। अब राजनीतिक प्रक्रिया को अमल में लाने के लिए सहानुभूतिपूर्ण नीति की आवश्यकता है"।

पीडीपी की नेता ने कहा कि जम्मू-कश्मीर को लेकर सोच बदलने की जरूरत है। "फिलहाल बातचीत आतंकवाद, लड़ाई और कार्रवाई को लेकर चल रही है। उन्होंने अपने पिता दिवंगत मुफ्ती मोहम्मद सईद को याद करते हुए कहा, "ऐसा नहीं है कि आप एक गोली देंगे और रातोंरात सबकुछ बदल जाएगा। उन्होंने अपने बचपन को याद करते हुए कहा, मुझे याद है जब मैं छोटी थी तब लोग कहा करते थे कि मुफ्ती साहब बहुत अच्छे हैं पर हिंदुस्तानी हैं। मुझे समझ नहीं आता कि वह अच्छे व्यक्ति थे तो ऐसा क्यों कहा जा रहा था कि वह हिंदुस्तानी हैं"।

महबूबा ने कहा, "मेरे लिए तो भारत का मतलब इंदिरा (गांधी) था, मेरे लिए भारत का मतलब ताजमहल था।।। हम वे फिल्में देखा करते थे। जम्मू-कश्मीर में मेरी तरह लाखों लोग हैं जो भारत को समझते हैं। हालांकि ऐसे लोग भी हैं, उनकी संख्या कम है, जो इसमें विश्वास नहीं रखते"।

Created On :   16 Dec 2017 10:38 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story