सुर साम्राज्ञी लता मंगेशकर के नाम पर अयोध्या में बने स्मृति चौक का हुआ लोकार्पण
- अयोध्या में लता मंगेशकर चौक
डिजिटल डेस्क, लखनऊ। उत्तरप्रदेश के अयोध्या में सुर साम्राज्ञी लता मंगेशकर के नाम पर बने स्मृति चौक का आज लोकार्पण हुआ। आपको बता दें आज से अयोध्या का रामनगरी का नयाघाट बंधा चौराहा अब लता मंगेशकर चौराहा के नाम से जाना जाएगा। यूपी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और केंद्रीय संस्कृति मंत्री जी किशन रेड्डी ने चौक का लोकार्पण किया।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के जरिए कार्यक्रम से जुडेंगे और अपना वीडियो संदेश देंगे। दिवंगत गायिका लता मंगेशकर की जयंती पर पीएम मोदी ने ट्विट कर कहा कि मुझे खुशी है कि आज अयोध्या में एक चौक का नाम उनके नाम पर रखा जाएगा।
लोकार्पण समारोह के बाद सभी मुख्य अतिथि चौराहे से रामकथा पार्क जाएंगे, जहां लता जी का श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित हो रहा है। सभी अतिथि यहां पहुंचकर लता मंगेशकर को श्रद्धांजलि देंगे। कार्यक्रम में लता मंगेशकर के भतीजे व बहू भी मौजूद रहेंगे। कार्यक्रम में लता मंगेशकर चौक के निर्माण को दर्शाती एक शॉर्ट फिल्म भी दिखाई जाएगी।
Created On :   28 Sept 2022 10:55 AM IST