वंदे भारत एक्सप्रेस का वीडियो शेयर कर ट्रोल हुए पीयूष गोयल
- गोयल के वीडियो को बताया जा रहा एडिटेड
- गोयल ने लिखा
- बिजली की गति सी तेज ट्रेन देखिए
- लोगों ने सोशल मीडिया पर उड़ाया मजाक
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। केंद्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल वंदे भारत एक्सप्रेस का एक वीडियो ट्वीट करने के मामले में घिरते नजर आ रहे हैं। वीडियो पोस्ट करने के बाद सोशल मीडिया पर लोगों ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया है।
दरअसल, पीयूष गोयल ने ट्विटर पर एक वीडियो पोस्ट किया था, जिसमें वंदे भारत एक्सप्रेस (ट्रेन 18) को बहुत तेजी के साथ चलते दिखाया गया है, वीडियो के मुताबिक ट्रेन किसी स्टेशन से महज कुछ सेकंड में ही गुजर जाती है। इस वीडियो के कैप्शन में गोयल ने लिखा कि ये एक चिड़िया और एक प्लेन की तरह है। देश की सेमी-हाई स्पीड ट्रेन वंदे भारत एक्सप्रेस, जो मेड इन इंडिया के तहत तैयार की गई है। इसे बिजली की गति से गुजरते देखिए।
It’s a bird...It’s a plane...Watch India’s first semi-high speed train built under ‘Make in India’ initiative, Vande Bharat Express zooming past at lightening speed. pic.twitter.com/KbbaojAdjO
— Piyush Goyal (@PiyushGoyal) February 10, 2019
इसके बाद लोगों ने रेल मंत्री पीयूष गोयल को ट्रोल करना शुरू कर दिया। Zoo_Bear नाम के ट्विटर अकाउंट ने वंदे भारत एक्सप्रेस के उस वीडियो को ही और ज्यादा फास्ट कर दोबारा अपलोड किया। Zoo_Bear ने लिखा कि सर, इस वीडियो को डिलीट कर मेरे वीडियो को दोबारा पोस्ट कीजिए।
Sir, Delete that and repost this instead
Created On :   11 Feb 2019 1:49 PM IST