वंदे भारत एक्सप्रेस का वीडियो शेयर कर ट्रोल हुए पीयूष गोयल

Minister of railways piyush goyal trolls after sharing a video of Vande Bharat express
वंदे भारत एक्सप्रेस का वीडियो शेयर कर ट्रोल हुए पीयूष गोयल
वंदे भारत एक्सप्रेस का वीडियो शेयर कर ट्रोल हुए पीयूष गोयल
हाईलाइट
  • गोयल के वीडियो को बताया जा रहा एडिटेड
  • गोयल ने लिखा
  • बिजली की गति सी तेज ट्रेन देखिए
  • लोगों ने सोशल मीडिया पर उड़ाया मजाक

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। केंद्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल वंदे भारत एक्सप्रेस का एक वीडियो ट्वीट करने के मामले में घिरते नजर आ रहे हैं। वीडियो पोस्ट करने के बाद सोशल मीडिया पर लोगों ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया है।

दरअसल, पीयूष गोयल ने ट्विटर पर एक वीडियो पोस्ट किया था, जिसमें वंदे भारत एक्सप्रेस (ट्रेन 18) को बहुत तेजी के साथ चलते दिखाया गया है, वीडियो के मुताबिक ट्रेन किसी स्टेशन से महज कुछ सेकंड में ही गुजर जाती है। इस वीडियो के कैप्शन में गोयल ने लिखा कि ये एक चिड़िया और एक प्लेन की तरह है। देश की सेमी-हाई स्पीड ट्रेन वंदे भारत एक्सप्रेस, जो मेड इन इंडिया के तहत तैयार की गई है। इसे बिजली की गति से गुजरते देखिए।

 

इसके बाद लोगों ने रेल मंत्री पीयूष गोयल को ट्रोल करना शुरू कर दिया। Zoo_Bear नाम के ट्विटर अकाउंट ने वंदे भारत एक्सप्रेस के उस वीडियो को ही और ज्यादा फास्ट कर दोबारा अपलोड किया। Zoo_Bear ने लिखा कि सर, इस वीडियो को डिलीट कर मेरे वीडियो को दोबारा पोस्ट कीजिए।

Created On :   11 Feb 2019 1:49 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story