- Dainik Bhaskar Hindi
- National
- Ministry of defence website hacked displays Chinese character
दैनिक भास्कर हिंदी: रक्षा मंत्रालय की वेबसाइट हैक

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। रक्षा मंत्रालय की वेबसाइट हैक हो गई है। वेबसाइट को खोलने पर मिनिस्ट्री ऑफ डिफेंस अंग्रेजी में और हिंदी में रक्षा मंत्रालय लिखा दिख रहा है। वेबसाइट के होमपेज पर चीनी में चीनी शब्द दिखाई दे रहा है। रक्षा मंत्री के ट्विटर हैंडल पर भी इसकी जानकारी दी गई है। मामले पर जांच शुरू कर दी गई है। फिलहाल यह साफ नहीं है कि हैकिंग किसने की है। वेबसाइट के पेज खुलने में भी काफी समय लग रहा है। पेज खुलने पर Error के साथ एक मैसेज दिखाई दे रहा है, 'वेबसाइट में अचानक कोई समस्या आ गई है। कृपया थोड़ी देर बाद दोबारा कोशिश करें।'
रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमन ने साइट के हैक किए जाने को लेकर जांच शुरू कर दिए जाने की बात कही। उन्होंने अपनी ट्वीट में उम्मीद जताई कि वेबसाइट जल्द ही सही कर दी जाएगी। वेबसाइट पर चीनी शब्द नजर आने पर इस हरकत में चीनी हैकर्स के शामिल होने की आशंका जताई जा रही है। मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा, ‘मामले पर हमारी पैनी नजर है। राष्ट्रीय सूचना केंद्र उसे बहाल करने का प्रयास कर रहा है। यह केंद्र वेबसाइट का रखरखाव करता है।’
Issue with the MoD website ( https://t।co/JJawys4yoB ) has been taken note of। Appropriate action has been initiated। @nsitharaman
— Raksha Mantri (@DefenceMinIndia) April 6, 2018
रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय: वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट टूर्नामेंट का पहला मैच रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय ने 4 रनों से जीत लिया
डिजिटल डेस्क, भोपाल। रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय के स्पोर्ट ऑफिसर श्री सतीश अहिरवार ने बताया कि राजस्थान के सीकर में वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट टूर्नामेंट का आज पहला मैच आरएनटीयू ने 4 रनों से जीत लिया। आज आरएनटीयू विरुद्ध जीवाजी यूनिवर्सिटी ग्वालियर के मध्य मुकाबला हुआ। आरएनटीयू ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। आरएनटीयू के बल्लेबाज अनुज ने 24 बॉल पर 20 रन, सागर ने 12 गेंद पर 17 रन और नवीन ने 17 गेंद पर 23 रन की मदद से 17 ओवर में 95 रन का लक्ष्य रखा। लक्ष्य का पीछा करने उतरी जीवाजी यूनिवर्सिटी की टीम निर्धारित 20 ओवर में 91 रन ही बना सकी। आरएनटीयू के गेंदबाज दीपक चौहान ने 4 ओवर में 14 रन देकर 3 विकेट, संजय मानिक ने 4 ओवर में 15 रन देकर 2 विकेट और विशाल ने 3 ओवर में 27 रन देकर 2 विकेट झटके। मैन ऑफ द मैच आरएनटीयू के दीपक चौहान को दिया गया। आरएनटीयू के टीम के कोच नितिन धवन और मैनेजर राहुल शिंदे की अगुवाई में टीम अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन कर रही है।
विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. ब्रह्म प्रकाश पेठिया, कुलसचिव डॉ. विजय सिंह ने खिलाड़ियों को जीत की बधाई और अगले मैच की शुभकामनाएं दीं।