रक्षा मंत्रालय की वेबसाइट हैक

Ministry of defence website hacked displays Chinese character
रक्षा मंत्रालय की वेबसाइट हैक
रक्षा मंत्रालय की वेबसाइट हैक

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। रक्षा मंत्रालय की वेबसाइट हैक हो गई है। वेबसाइट को खोलने पर मिनिस्ट्री ऑफ डिफेंस अंग्रेजी में और हिंदी में रक्षा मंत्रालय लिखा दिख रहा है। वेबसाइट के होमपेज पर चीनी में चीनी शब्द दिखाई दे रहा है। रक्षा मंत्री के ट्विटर हैंडल पर भी इसकी जानकारी दी गई है। मामले पर जांच शुरू कर दी गई है। फिलहाल यह साफ नहीं है कि हैकिंग किसने की है। वेबसाइट के पेज खुलने में भी काफी समय लग रहा है। पेज खुलने पर Error के साथ एक मैसेज दिखाई दे रहा है, "वेबसाइट में अचानक कोई समस्या आ गई है। कृपया थोड़ी देर बाद दोबारा कोशिश करें।"

रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमन ने साइट के हैक किए जाने को लेकर जांच शुरू कर दिए जाने की बात कही। उन्होंने अपनी ट्वीट में उम्मीद जताई कि वेबसाइट जल्द ही सही कर दी जाएगी। वेबसाइट पर चीनी शब्द नजर आने पर इस हरकत में चीनी हैकर्स के शामिल होने की आशंका जताई जा रही है। मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा, ‘मामले पर हमारी पैनी नजर है। राष्ट्रीय सूचना केंद्र उसे बहाल करने का प्रयास कर रहा है। यह केंद्र वेबसाइट का रखरखाव करता है।’ 

 

Created On :   6 April 2018 12:05 PM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story