गृह मंत्रालय दिव्यंगजनो के सहायकों को पास जारी करे : समाजिक अधिकारिता मंत्रालय
- गृह मंत्रालय दिव्यंगजनो के सहायकों को पास जारी करे : समाजिक अधिकारिता मंत्रालय
नई दिल्ली, 28 मार्च (आईएएनएस)। सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय के अंतर्गत दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग ने गृह मंत्रालय से अनुरोध किया है कि लॉकडाउन के दौरान दिव्यांगजनों को न्यूनतम सहायता सेवाएं निश्चित की जाए और उनके सहायकों को पास जारी किया जाए।
गृह मंत्रालय के सचिव को लिखे पत्र में दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग (डीईपीडब्ल्यूडी ) के सचिव ने कहा, जोखिम की स्थितियों में दिव्यांगजन बेहद असहाय हैं। दिव्यांग होने के नाते उन्हें भी निरंतर देखभाल और सहायता की जरूरत है। इनमें से अधिकतर जीवन-यापन के लिए सहायकों और अन्य सहायता सेवा प्रदाताओं पर निर्भर हैं।
डीईपीडब्ल्यूडी सचिव ने अपने पत्र में लिखा है, विभिन्न स्थानों से अनेक फोन आ रहे हैं, जो लॉकडाउन की अवधि के दौरान सहायकों/देखरेख करने वालों के दिव्यांगजनों के घर तक नहीं पहुंच पाने के कारण दिव्यांगों को रही कठिनाइयों की जानकारी दे रहे हैं। कोरोनावायरस से लड़ने के लिये सामाजिक दूरी जरूरी है, लेकिन सरकार की यह जिम्मेदारी भी है दिव्यांगजनों तक आवश्यक सहायता सेवाओं की पहुंचे।
पत्र में अनुरोध किया गया है कि दिव्यांगजनों की देखरेख करने वालों को प्राथमिकता के आधार पर पास जारी किया जाए। इसके लिए राज्यों और संघ शासित प्रदेशों में कानून प्रवर्तन अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिये जाएं और अगर जरूरत पड़े तो त्वरित सत्यापन के लिए दिव्यांगजनों से संबंधित जिला अधिकारियों की सहायता ली जा सकती है।
Created On :   28 March 2020 5:00 PM IST