योगी सरकार के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री बोले-महबूबा मुफ्ती जाएं पाकिस्तान

Minority welfare minister of Yogi government said - Mehbooba Mufti visit Pakistan
योगी सरकार के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री बोले-महबूबा मुफ्ती जाएं पाकिस्तान
योगी सरकार के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री बोले-महबूबा मुफ्ती जाएं पाकिस्तान
हाईलाइट
  • योगी सरकार के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री बोले-महबूबा मुफ्ती जाएं पाकिस्तान

लखनऊ, 23 अक्टूबर (आईएएनएस)। योगी सरकार के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री मोहसिन रजा ने कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने का विरोध करने वाली महबूबा मुफ्ती पर निशाना साधा है और कहा कि वह पाकिस्तान चली जाएं।

योगी सरकार के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री मोहसिन रजा ने वीडियो जारी कर कहा कि नजरबंदी से बाहर आकर महबूबा मुफ्ती ने जिस प्रकार की भाषा बोली है, साफ दर्शाता है कि वह पाकिस्तान और कांग्रेस की भाषा बोल रही हैं। ये लोग भारत तेरे टुकड़े होंगे गैंग के लोग हैं।

अनुच्छेद 370 और तिरंगे को लेकर उनके एलान पर मोहसिन रजा ने कहा कि महबूबा मुफ्ती इमरान खान और राहुल गांधी की भाषा बोल रही हैं। भाजपा ने देश हित में 370 हटाने का फैसला लिया है।

रजा ने कहा कि महबूबा मुफ्ती कश्मीर में अनुच्छेद 370 वापस लागू करने की चाहत दिल में लेकर चली जाएंगी, लेकिन अब यह हो नहीं सकता है। इसलिए बेहतर है कि वह पाकिस्तान जाने का निर्णय ले लें, जो ज्यादा अच्छा होगा।

वीकेटी/जेएनएस

Created On :   24 Oct 2020 12:30 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story