कपिल मिश्रा पहुंचे अरविंद केजरीवाल के घर, किया भारी हंगामा

By - Bhaskar Hindi |27 July 2017 10:51 AM IST
कपिल मिश्रा पहुंचे अरविंद केजरीवाल के घर, किया भारी हंगामा
टीम डिजिटल,नई दिल्ली. आम आदमी पार्टी (AAP) के निलंबित नेता कपिल मिश्रा शुक्रवार सुबह अपने समर्थकों के साथ केजरीवाल के जनता दरबार में जा पहुंचे और रोके जाने पर जमकर ड्रामा किया. साथ ही केजरीवाल के घर के सामने ही समर्थकों के साथ भजन-कीर्तन शुरू कर दिया.
कपिल ने कुछ दिन पहले ऐलान किया था कि वह सीएम के जनता दरबार में जाकर घोटालों की पोल खोलेंगे. शुक्रवार सुबह कपिल मिश्रा अपने करीब 20 समर्थकों के साथ सीएम आवास के बाहर पहुंच गए. जानकारी के मुताबिक केवल सात लोगों के प्रवेश की इजाजत होने के बाद भी मिश्रा अपने सभी 20 समर्थकों के साथ अंदर जाने पर अड़ गए और पुलिसकर्मियों से भिड़ गए. समर्थक 'अब तो कुर्सी छोड़ो केजरीवाल...', 'रघुपति राघव राजा राम...' जैसे भजन गा रहे थे
Created On :   9 Jun 2017 12:21 PM IST
Next Story