विपक्ष के निशाने पर PM मोदी, भाषण के दौरान तथ्यों की गलती
डिजिटल डेस्क, बेंगलुरु। कर्नाटक में एक चुनावी रैली के दौरान पीएम मोदी से तथ्यों की गलती हो गई। पीएम की इस गलती के बाद विपक्षी दलों ने निशाना साधना शुरू कर दिया है। पीएम ने रैली में पूर्व रक्षामंत्री वी के कृष्ण मेनन के कार्यकाल के बारे में जो बातें कहीं, उसपर स्वराज अभियान के अगुआ योगेंद्र यादव ने सवाल खड़े किए है। इतना ही नहीं उन्होंने पीएम को सलाह भी दी है।
पीएम मोदी ने क्या कहा?
पीएम मोदी ने रैली में कहा, "कर्नाटक वीरता की पर्यायवाची है लेकिन कांग्रेस ने फील्ड मार्शल के एम करियप्पा और जनरल थिमाया के साथ क्या किया? इतिहास इसका एक सबूत है। 1948 में पाकिस्तान को हराने के बाद जनरल थिमाया को प्रधानमंत्री नेहरू और रक्षामंत्री कृष्ण मेनन ने अपमानित किया था।"
Karnataka is synonymous with valour. But, how did the Congress Govts treat Field Marshall Cariappa and General Thimayya? History is proof of that. In 1948 after defeating Pakistan, General Thimayya was insulted by PM Nehru and Defence Minister Krishna Menon: PM Modi pic.twitter.com/OGOUaQDvEe
— ANI (@ANI) May 3, 2018
योगेन्द्र यादव ने बताया शर्मनाक
जिसके बाद योगेंद्र यादव ने इस बात को रीट्वीट करते हुए लिखा "नहीं सर, कृष्ण मेनन अप्रैल 1957 से अक्टूबर 1962 तक देश के रक्षामंत्री रहे। इसके अलावा जनरल थिमाया मई 1957 से मई 1961 तक आर्मी चीफ थे। सर क्या पीएमओ एक ऐसा आदमी नहीं रख सकता, जो तथ्यों की जांच करे? यह बहुत ही शर्मनाक है!"
No sir, Krishna Menon was Defence Minister from April 1957 to October 1962.
— Yogendra Yadav (@_YogendraYadav) May 3, 2018
General Thimmayya was Army Chief from May 1957 to May 1961
Sir can"t the PMO afford a fact-checker?
It"s so embarrassing! https://t.co/Kx8DmzID0I
Created On :   3 May 2018 8:38 PM IST