क्रॉस वोटिंग करने वाले नेता विजय मिश्रा निषाद पार्टी से बाहर
डिजिटल डेस्क, गोरखपुर। राज्यसभा चुनावों में भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में वोट करने बाहुबली विधायक विजय मिश्रा को निषाद पार्टी ने बाहर का रास्ता दिखा दिया है। शनिवार को पार्टी ने विजय मिश्र की पार्टी सदस्यता को तत्काल प्रभाव से रद्द करते हुए पार्टी से निकालने का ऐलान किया है। बता दें विजय मिश्र निषाद पार्टी के इकलौते विधायक थे। निषाद पार्टी ने राज्यसभा चुनाव के दौरान समजवादी पार्टी को समर्थन देने का वायदा किया था। पार्टी अध्यक्ष संजय निषाद ने विजय मिश्र पर क्रॉस वोटिंग और पार्टी के खिलाफ बड़ी अनुशासनहीनता करने के आरोप लगाए।
सही समय आने पर मिश्रा को देंगे जवाब
निर्बल इंडियन शोषित हमारा अपना दल (निषाद पार्टी) के अध्यक्ष डॉक्टर संजय कुमार निषाद ने गोरखपुर प्रेस क्लब में भदोही की ज्ञानपुर सीट से विधायक विजय मिश्रा को पार्टी से निकालने का ऐलान करते हुए बताया कि उनको पार्टी की प्राथिमक सदस्यता से भी निलंबित किया गया है। बता दें 2017 विधानसभा चुनाव में बाहुबली विजय मिश्रा ने निषाद पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ा और जीता था। उन्होंने आगे बोलते हुए कहा, "जब सभी पार्टियों ने विजय मिश्रा के लिए अपने दरवाजे बंद कर दिए थे, तब हमने उन्हें टिकट देकर विधानसभा पहुंचाया था। उन्होंने पार्टी और मतदाताओं के साथ बहुत बड़ा धोखा किया है। समय आने पर पार्टी और कार्यकर्ता उन्हें सही जवाब देंगे।"
शिवपाल ने भी किया था वोट के लिए फोन
इससे पहले विजय मिश्रा समाजवादी पार्टी के टीकट से चुनाव लड़ते थे, 2017 में वह चौथी बार ज्ञानपुर सीट से विधायक निर्वाचित किए गए थे। बता दें राज्यसभा चुनावों के सिलसिले में SP नेता शिवपाल यादव ने विजय मिश्रा को फ़ोन भी किया था, जिस पर उन्होंने जवाब दिया था, "मैं आपका बहुत सामान करता हूं लेकिन मेरा वोट BJP को ही जाएगा।" गौरतलब है शुक्रवार को उत्तर प्रदेश की 10 राज्यसभा सीटों के लिए हुए चुनाव में 9 सीटें BJP ने और एक सीट SP ने जीती। मायावती के नेतृत्व वाली BSP ने भी एक सीट के लिए दवीदारी की थी लेकिन कुछ विधायकों के क्रॉस वोटिंग करने के कारण BSP का चुनावी समीकरण सही रूप नहीं ले सका।
Created On :   24 March 2018 6:51 PM IST