मोदी ने पाकिस्तान दुर्घटना में 19 सिख तीर्थयात्रियों की मौत पर शोक जताया
By - Bhaskar Hindi |3 July 2020 3:30 PM IST
मोदी ने पाकिस्तान दुर्घटना में 19 सिख तीर्थयात्रियों की मौत पर शोक जताया
हाईलाइट
- मोदी ने पाकिस्तान दुर्घटना में 19 सिख तीर्थयात्रियों की मौत पर शोक जताया
नई दिल्ली, 3 जुलाई (आईएएनएस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पाकिस्तान में लाहौर के पास शेखपुरा जिले में एक यात्री बस और एक ट्रेन की टक्कर में 19 सिख तीर्थयात्रियों की हुई मौत पर शुक्रवार को शोक जताया है।
मोदी ने ट्वीट किया, पाकिस्तान में सिख तीर्थयात्रियों की त्रासदीपूर्ण मौत से दुखी हूं। दुख की इस घड़ी में मेरी आत्मा उनके परिवारों और मित्रों के साथ है।
प्रधानमंत्री ने कहा कि वह प्रार्थना करेंगे कि घायल हुए लोग जल्द से जल्द ठीक हो जाएं।
सिख श्रद्धालु लाहौर में एक गुरुद्वारे से बस में सवार होकर पेशावर जा रहे थे, और इसी दौरान कराची से लाहौर जा रही रेलगाड़ी ने एक क्रॉसिंग पर बस को टक्कर मार दी।
अस्पताल प्रशासन ने कहा कि घायल लगभग 60 लोगों में से अधिकांश की हालत नाजुक है।
Created On :   3 July 2020 9:00 PM IST
Tags
Next Story