SPG घेरा तोड़ पीएम मोदी से मिलने पहुंच गया फैन

Modi Fan Breached Security In West Bengal, Touched His Feet On The Stage
SPG घेरा तोड़ पीएम मोदी से मिलने पहुंच गया फैन
SPG घेरा तोड़ पीएम मोदी से मिलने पहुंच गया फैन

डिजिटल डेस्क, कोलकाता। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पश्चिम बंगाल के शांतिनिकेतन में विश्व भारती यूनिवर्सिटी के दीक्षांत समारोह में हिस्सा लेने पहुंचे थे जहां उनका एक समर्थक सुरक्षा घेरा तोड़कर पीएम मोदी के पास पहुंच गया। वह अपने साथ वींद्र नाथ टैगोर की एक तस्वीर ले गया गया था जिसे देकर उसने मोदी के साथ तस्वीर खिंचवाई।

समर्थक की पहचान नदिया निवासी स्वपन मारित के र्रोप में हुई है। उसने पीएम मोदी के पैर छुए और पुलिस द्वारा वहां से हटाए जाने से पहले ही उन्हें रवींद्र नाथ टैगोर की एक तस्वीर भी दी। जिसे पीएम मोदी ने ले लिया। हालांकि इसे देख कर प्रधानमंत्री हैरत में पड़ गए। 

प्रधानमंत्री की सुरक्षा को लेकर हमेशा से अलर्ट रहता है। ऐसे में एसपीजी सुरक्षा घेरे में यह एक बहुत बड़ी चूक मानी जा रही है। पुलिस ने स्वपन को हिरासत में लेकर बोलापुर थाने में ले जाकर पूछताछ की। उसे रात तक थाने में बिठाकर रखा गया था। जिस समय यह घटना हुई, उस समय मंच पर पीएम मोदी के अलावा बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना, बंगाली की सीएम ममता बनर्जी और बंगाल के गवर्नर केशरी नाथ त्रिपाठी स्टेज से उतरने ही वाले थे। 
 

Created On :   26 May 2018 6:24 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story