दिल्ली में कोरोना केस बढ़ने पर फिर मोदी सरकार को संभालना पड़ा मोर्चा: बीजेपी
- दिल्ली में कोरोना केस बढ़ने पर फिर मोदी सरकार को संभालना पड़ा मोर्चा: बीजेपी
नई दिल्ली, 4 सितंबर(आईएएनएस)। दिल्ली में एक बार फिर कोरोना के बढ़ते मामलों को देखकर बीजेपी लगातार केजरीवाल सरकार पर हमलावर है। बीजेपी ने कहा है कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से दिल्ली संभलती नहीं है, जिससे फिर से मोदी सरकार को कोरोना के खिलाफ मोर्चा संभालना पड़ रहा है।
बीजेपी आईटी सेल हेड अमित मालवीय ने केजरीवाल सरकार पर तंज कसते हुए कहा, राष्ट्रीय राजधानी में कोविड -19 मामलों की बढ़ती संख्या और संबंधित मौतों की वजह से केंद्रीय गृह मंत्रालय ने एक बार फिर दिल्ली सरकार और उपराज्यपाल अनिल बैजल के साथ सक्रिय जुड़ाव शुरू किया है। वेलडन केजरीवाल।
वहीं, दिल्ली भाजपा इकाई की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि एक महीने गृह मंत्री अमित शाह बाहर क्या रहे कि मुख्यमंत्री केजरीवाल से दिल्ली संभली ही नहीं क्योंकि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आजतक जमीन पर काम ही नहीं किया सिर्फ विज्ञापन दिए और अब फिर से हालात खराब होते देख हाथ खड़े कर दिए। अब फिर मोदी सरकार को आना पड़ा दिल्ली के लिए।
प्रदेश अध्यक्ष आदेश कुमार गुप्ता ने कहा कि जब दिल्ली में कोरोना के मामले कम हो रहे थे तब मुख्यमंत्री केजरीवाल इसका क्रेडिट ले रहे थे, लेकिन आज फिर मामले बढ़ने पर गायब हैं।
गुप्ता ने कहा, दिल्ली सरकार ने घोषणा की थी कि 70 विधानसभा में मशीनें आएंगी और सैनिटाइजेशन का काम किया जाएगा, लेकिन आज कहीं भी मशीनों द्वारा सैनिटाइजेशन होता नहीं दिख रहा। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सैनिटाइजेशन के लिए जिन जापानी हाईटेक मशीनों के बड़े-बड़े विज्ञापन दिए थे वह मशीनें भी लापता हैं।
एनएनएम/जेएनएस
Created On :   4 Sept 2020 10:30 PM IST