राज्यसभा: कांग्रेस ने कहा, मोदी सरकार ‘गेम चेंजर' नहीं, ‘नेम चेंजर' है
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली. संसद में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान कांग्रेस ने मोदी सरकार पर जमकर हमला किया। राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष गुलाम नबी आजाद ने कहा कि यह सरकार गेमचेंजर नहीं, नेमचेंजर हैं जो सिर्फ यूपीए सरकार की योजनाओं का नाम बदलकर वाह-वाही लूट रही है।
कांग्रेस नेता ने मोदी सरकार को 70 सालों में सबसे कमजोर सरकार बताते हुए कहा कि सरकार विपक्ष के नेताओं के फोन टैप करवा रही है। सरकार ने पूरे विपक्ष को आतंकवादी बना दिया है।
गुलाम नबी आजाद ने कहा कि 1985 या उसके उसके बाद कांग्रेस और यूपीए के शासनकाल में जितनी भी योजनाएं बनीं, उनके नाम बदलकर उन्हें फिर से शुरू किया जा रहा है। उन्होंने कहा, "आप लोग हर योजना शुरू करते वक्त कहते हैं कि हमारी सरकार गेमचेंजर है, मैं कहता हूं कि गेमचेंजर नहीं, नेमचेंजर है।"
नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि, "बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओं का नारा दिया जा रहा है। आज बीजेपी शासित राज्य, खासतौर पर हरियाणा तो बलात्कार का गढ़ गया है। पहली दफा ऐसा सुनने को मिल रहा है कि 8 महीने की बच्ची के साथ बलात्कार हो रहा है। जिस वक्त राष्ट्रपति भाषण दे रहे थे, उस दिन आठ महीने की बच्ची के साथ बलात्कार हो रहा था। इसके लिए सरकार ने क्या कदम उठाए?
आजाद ने कहा कि 2014 में 15 लाख देने का वादा किया गया था, उसका राष्ट्रपति के भाषण में कोई जिक्र नहीं था। उन्होंने कहा, "नौजवान काम मांग रहे हैं, उनसे वादा किया था 10 करोड़ नौकरियों का, उसका कोई उल्लेख नहीं है। आजाद ने आरोप लगाया कि सरकार विपक्ष के नेताओं के फोन टैप करवा रही है। उन्होंने कहा, "हमारे वक्त में तो आतंकवादियों के फोन टैप किए जाते थे।
आजाद ने कहा कि कांग्रेस ट्रिपल तलाक बिल का समर्थन करती है, लेकिन बिल के दो भाग है। उन्होंने कहा, "तलाक-ए-बिद्दत के हम खिलाफ हैं, लेकिन जिस तरह इसे अपराध बनाने की कोशिश की जा रही है, हम उसके खिलाफ हैं। पति को जेल में डाल देंगे, पत्नी और बच्चों का क्या होगा? आपने पहले शिया-सुन्नी को बांटा, अब आप पति-पत्नी को बांटना चाहते हैं।"
Created On :   5 Feb 2018 9:54 PM IST