मोदी सरकार बातें तो बड़ी-बड़ी करती है, लेकिन जमीनी नतीजे शून्य हैं : कमलनाथ

Modi government of pushing the country into the dark : kamalnath
मोदी सरकार बातें तो बड़ी-बड़ी करती है, लेकिन जमीनी नतीजे शून्य हैं : कमलनाथ
मोदी सरकार बातें तो बड़ी-बड़ी करती है, लेकिन जमीनी नतीजे शून्य हैं : कमलनाथ

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। पूर्व केन्द्रीय मंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कमलनाथ ने मोदी सरकार पर देश को अंधेरे में धकेलने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा है कि इससे पहले देश में ऐसे हालात कभी पैदा नहीं हुए। इंदिरा गांधी इंडोर स्टेडियम में कांग्रेस के 84वें महाधिवेशन को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, "पिछले चार साल में देश जितना अंधकार में गया, उतना पहले कभी नहीं गया। मोदी सरकार बातें तो बड़ी-बड़ी करती है, परंतु जमीन पर नतीजे शून्य हैं।"

कमलनाथ ने कहा, "भाजपा ने किसानों के साथ लगातार धोखा किया है, गलत नीतियों के चलते आम लोगों का भी जीना दूभर हो गया है। अस्पताल दिखाने मात्र से बीमारी दूर नहीं होती। बीमारी दूर करने के लिए सटीक ईलाज की दरकार होती है।" उन्होने कहा, "कांग्रेस और भाजपा की सोच में काफी अंतर है। कांग्रेस जहां युवा, किसान और गरीब के बारे में सोचती है तो वहीं भाजपा सिर्फ धर्म और जाति के अाधार पर लोगों को लड़ाने में विश्वास करती है। भाजपा केवल उद्योगपतियों और ठेकेदारों का भला करने में ही लगी रहती है।"

कमलनाथ ने पार्टी के नेताओं व कार्यकर्त्ताओं का आह्वान किया कि वे पार्टी हित में हर त्याग करने के संकल्प के साथ चुनाव की तैयारी में जुट जाएं। उन्होंने उम्मीद जताई कि राहुल गांधी के नेतृत्व में फिर से देश में कांग्रेस का झंडा बुलंद होगा।

गुजरात माॅडल को गुजरात ने ही नकार दिया : राजीव सातव

महाधिवेशन में कांग्रेस सांसद राजीव सातव ने मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा है कि जिस गुजरात मॉडल का ढिंढोरा पीटकर नरेन्द्र मोदी देश के प्रधानमंत्री बने हैं, उसी गुजरात मॉडल को वहां की जनता ने नकार दिया है। प्रधानमंत्री न खाऊंगा न खाने दूंगा का नारा तो लगाते हैं परंतु  उनकी नाक के नीचे से नीरव मोदी जैसे लोग देश के बैंकों का हजारों करोड़ रूपये लेकर चंपत हो रहे हैं। सातव ने भाजपा पर महिला विरोधी होने का आरोप भी लगाया और पूछा कि अब तक राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ और भाजपा के शीर्ष पदों पर महिला की नियुक्ति क्यों नहीं हुई। जहां तक कांग्रेस का सवाल है तो उसने देश को न केवल महिला प्रधानमंत्री (इंदिरा गांधी) दी है, बल्कि महिला राष्ट्रपति (प्रतिभा पाटील) देने का श्रेय भी कांग्रेस को ही जाता है।

Created On :   17 March 2018 10:38 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story