महिला दिवस पर मोदी सरकार का तोहफा, 2.50 रुपए में मिलेगा बायॉडिग्रेडिबल सैनिटरी नैपकिन
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर देश की महिलाओं को एक ख़ास तोहफा दिया है। महिलाओं के स्वास्थ का ख़याल रहते हुए मोदी सरकार 28 मई से महिलाओं को मात्र ढाई रुपए की मामूली कीमत पर बायॉडिग्रेडिबल सैनिटरी नैपकिन मुहैया करवाएगी। केन्द्रीय मंत्री अनंत कुमार ने कम लागत पर 100 % ऑक्सी-बायोडिग्रेडेबल सैनिटरी नैपकिन "सुविधा" नाम से लांच किए हैं। कुमार ने कहा, "सस्ती सैनिटरी नैपकिन भारत की वंचित महिलाओं के लिए "स्वच्छ, स्वास्थ्य और सुविधा" सुनिश्चित करेगी।" सैनिटरी नैपकिन के एक पैक में 4 पैड होंगे और इसकी कीमत 10 रुपए होगी, जिन्हें "प्रधानमंत्री भारतीय जनशक्ति परियोजना स्टोर्स" पर 28 मई से उपलब्ध कराया जाएगा।
इस्तेमाल और निपटान में होंगे सुविधाजनक
केंद्रीय मंत्री ने कहा, "फार्मास्युटिकल्स विभाग द्वारा उठाया गया यह कदम प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के "सभी के लिए सस्ती और गुणवत्ता वाले स्वास्थ्य देखभाल की" दृष्टि को सुनिश्चित करेगा। उन्होंने मीडिया से बात करने के दौरान कहा, "जब बाजार में 4 सैनेटरी नैपकिन की औसत कीमत 32 रुपए हैं, वहीं सरकार ने इतने ही ऑक्सो-बायॉडिग्रेडिबल पैड्स को मात्र 10 रुपए में उपलब्ध कराया है।" उन्होंने कहा कि बाजार में उपलब्ध अन्य सैनिटरी नैपकिन नॉन बायॉडिग्रेडेबल हैं जबकि ये बायॉडिग्रेडेबल हैं। बता दें कि अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के दिन सभी महिलाओं के लिए सरकार की तरफ दिया गया विशेष उपहार है। यह अनोखा उत्पाद किफायती और स्वास्थ्यकर होने के साथ ही इस्तेमाल और निपटान की समस्या को भी आसान बनता है।
ग्रामीण इलाकों में मात्र 48% महिलाएं करती हैं उपयोग
राष्ट्रीय परिवार स्वास्थ्य सर्वेक्षण 2015-16 के अनुसार, 15 से 24 वर्ष के बीच की आयु की लगभग 58 % महिलाएं स्थानीय रूप से तैयार नैपकिन, सैनिटरी नैपकिन और टैम्पोन का उपयोग करती हैं। इसके अलावा, शहरी क्षेत्रों में करीब 78 % महिलाएं मासिक धर्म के दौरान सुरक्षा के स्वच्छ तरीके से उपयोग करती हैं। वहीं ग्रामीण इलाकों में केवल 48 % महिलाएं स्वच्छ सेनेटरी नैपकिन का इस्तेमाल करती हैं।
Created On :   8 March 2018 7:48 PM IST