दिल्ली चुनाव में मोदी ने चला बिहार और पूर्वांचल कार्ड

Modi ran Bihar and Purvanchal card in Delhi elections
दिल्ली चुनाव में मोदी ने चला बिहार और पूर्वांचल कार्ड
दिल्ली चुनाव में मोदी ने चला बिहार और पूर्वांचल कार्ड
हाईलाइट
  • दिल्ली चुनाव में मोदी ने चला बिहार और पूर्वांचल कार्ड

नई दिल्ली, 3 फरवरी (आईएएनएस)। दिल्ली में पूर्वाचल और बिहार के लोगों की बड़ी आबादी देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कड़कड़डूमा की सभा में उनसे कनेक्ट होने की कोशिश की। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के एक पुराने बयान के जरिए उन्हें इस मुद्दे पर घेरा भी।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, मैं बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को सुन रहा था। वे कह रहे थे कि पटना से आने वाली बसों को दिल्ली में आने से मना कर दिया गया है। बिहार के लोगों के लिए, पूर्वाचल के लोगों के लिए ये कैसा पूर्वाग्रह है, जो इस तरह के फैसले करवाता है। यही वो लोग हैं, जो कहते हैं कि पूर्वाचल से पांच सौ रुपये का टिकट लेकर बिहारी आता है और लाखों का इलाज कराकर चला जाता है। पूर्वांचल के लोगों के प्रति, बिहार के लोगों के प्रति इनकी यही सोच है।

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि संसार भर में भारत का सामथ्र्य बढ़ाने में बिहार के लोगों की बहुत बड़ी भूमिका रही है। दिल्ली हो या देश का कोई कोना, हर क्षेत्र में बिहार के लोग सर्वोत्तम करते दिखेंगे मगर उनसे भी ऐसी नफरत, बिहार और पूर्वाचल के लोगों के साथ ऐसी दुर्भावना?

-- आईएएनएस

Created On :   3 Feb 2020 11:31 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story