मोदी ने खुले पत्र में कहा, बिहार के विकास के लिए नीतीश सरकार की जरूरत
- मोदी ने खुले पत्र में कहा
- बिहार के विकास के लिए नीतीश सरकार की जरूरत
नई दिल्ली, 5 नवंबर (आईएएनएस)। बिहार में अंतिम चरण के मतदान से पहले, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार के मतदाताओं को एक खुला पत्र लिखा है और उनसे विकास के लिए मतदान करने का आग्रह किया है।
प्रधानमंत्री ने कहा कि वह बिहार के विकास के लिए प्रतिबद्ध हैं। उन्होंने विस्तृत पत्र में कहा, मैं बिहार के विकास को लेकर बहुत आश्वस्त हूं। बिहार के विकास में कोई कमी न आए, विकास की योजनाएं अटकें नहीं, भटकें नहीं, इसलिए मुझे बिहार में नीतीश जी की सरकार की जरूरत है। मुझे विश्वास है, डबल इंजन की ताकत इस दशक में बिहार को विकास की नई ऊंचाई पर पहुंचाएगी।
मोदी ने कहा कि 2005 के बाद से बिहार में माहौल बेहतर कानून व्यवस्था, बुनियादी ढांचे और सामाजिक और आर्थिक समृद्धि के साथ बदला है।
पत्र में मोदी ने राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) द्वारा किए गए प्रमुख वादों का भी उल्लेख किया, जिसमें हर घर के लिए पानी और बेहतर कनेक्टिविटी (हवाईअड्डे, जलमार्ग और सड़कें) शामिल हैं।
प्रधानमंत्री ने पत्र में कहा, बेहतर कनेक्टिविटी से युवाओं, किसानों और गरीबों के लिए जीवन जीने में आसानी होगी।
मोदी ने कहा कि राजग ने बेहतर बुनियादी ढांचे और कानून के शासन की मजबूत नींव रखी है।
प्रधानमंत्री ने कहा, हम आत्मनिर्भर बिहार बनाने की दिशा में काम कर रहे हैं।
बता दें कि एक दिन पहले ही मोदी ने ट्विटर पर एक साथ कई ट्वीट करते हुए बिहार के मतदाताओं तक अपना संदेश पहुंचाया था।
बुधवार को मोदी ने बिहार के निवासियों को साधने की कोशिश करते हुए कहा कि बिहार सुशासन को पसंद करता है। उन्होंने एक ट्वीट में कहा, पिछले दिनों मुझे बिहार के अपने भाइयों-बहनों से मिलकर उनका आशीर्वाद लेने का अवसर मिला। सासाराम में पहली रैली से लेकर सहरसा में आखिरी रैली तक जनता ने हमेशा की तरह ढेर सारा प्यार दिया। एक जनसेवक के रूप में बिहार की भूमि का स्पर्श मुझे जनसेवा के लिए और प्रतिबद्ध करता है।
सात नवंबर को निर्धारित 15 जिलों की 78 सीटों के लिए तीसरे और अंतिम चरण के मतदान के लिए 1207 उम्मीदवार मैदान में हैं।
एकेके/एसजीके
Created On :   5 Nov 2020 11:30 PM IST