मोदी आतंकवाद से अच्छी तरह निपटेंगे : ट्रंप
- मोदी आतंकवाद से अच्छी तरह निपटेंगे : ट्रंप
नई दिल्ली, 25 फरवरी (आईएएनएस)। आंतक के मुद्दे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर विश्वास जताते हुए अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मंगलवार को कहा कि मोदी आतंकवाद से अच्छे से निपटेंगे।
भारत की अपनी दो दिवसीय यात्रा के व्यापारिक पड़ाव पर यहां एक संवाददाता सम्मेलन में बोलते हुए राष्ट्रपति ट्रंप ने मोदी की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के दिमाग में आतंक सबसे महत्वपूर्ण है और वह इससे अच्छे से निपटेंगे।
ट्रंप ने कहा, प्रधानमंत्री मोदी एक बहुत ही धार्मिक और शांत व्यक्ति हैं। लेकिन वह वास्तव में एक बहुत ही सख्त इंसान हैं। मैंने उन्हें कार्रवाई की मुद्रा में देखा है। उनके दिमाग में आतंक सबसे आगे है; वह इससे अच्छे से निपटेंगे।
आतंकवाद को कुचलने के संबंध में अपने स्वयं के ट्रैक रिकॉर्ड के बारे में बात करते हुए ट्रंप ने कहा, मैंने आतंकवाद को नष्ट करने के लिए किसी और की तुलना में अधिक काम किया है।
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने उनके नेतृत्व में अमेरिका द्वारा अल-बगदादी को मार गिराने का भी जिक्र किया।
उन्होंने कहा कि रूस, ईरान और सीरिया को भी कट्टर इस्लामिक आतंकवाद से निपटने की दिशा में काम करना चाहिए।
कट्टरपंथी आतंकवाद के मुद्दे पर ट्रंप ने कहा कि रूस, ईरान, इराक और सीरिया को भी इस पर कार्रवाई करनी चाहिए।
उन्होंने कहा, हमने कुछ महीने पहले अल-बगदादी को मार गिराया। कासिम सुलेमानी मारा गया। हमजा बिन लादेन (ओसामा का बेटा) भी मारा गया। जितना मैंने किया है, उससे ज्यादा किसी ने नहीं किया। मगर इसी तरह रूस, ईरान, इराक और सीरिया को भी करना चाहिए।
Created On :   25 Feb 2020 10:00 PM IST