कांग्रेस राज में भीड़ की निरंकुशता कहीं अधिक रही : अमित शाह

More lynching incidents happened under previous govts: Shah
कांग्रेस राज में भीड़ की निरंकुशता कहीं अधिक रही : अमित शाह
कांग्रेस राज में भीड़ की निरंकुशता कहीं अधिक रही : अमित शाह

डिजिटल डेस्क, पणजी। बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने कहा है कि एनडीए सरकार के तीन सालों में भीड़ द्वारा पीटकर की गई हत्या की घटनाएं पिछली सरकार के मुकाबले बहुत कम हैं। शाह ने देशभर में भीड़ द्वारा पीट कर हत्याओं के मामले के बचाव में कहा है कि सबसे ज्यादा मामले 2011 से 2013 के दौरान सामने आए। तब इस प्रकार के सवाल नहीं उठाए गए।

शाह ने कहा बीजेपी सरकार के आने के बाद ऐसा कोई मामला नहीं है, जिसमें दोषियों के ख़िलाफ़ कार्रवाई नहीं हुई हो। उन्होंने मीडिया से सवाल किया कि आपके पास एक भी ऐसी घटना नहीं है, जिसमें गिरफ़्तारी न हुई हो। हर मामले में दोषियों पर कार्रवाई हुई है। उन्होंने कहा कि पहले कभी भी ऐसे सवाल नहीं उठे थे।

उल्लेखनीय है कि हाल ही में गो-तस्करी या गोमांस खाने की अफवाह पर भीड़ द्वारा हत्या करने की कई घटनाएं सामने आई हैं, जो मीडिया में सुर्खियां बनी रहीं। ताजा मामला 29 जून को झारखंड के रामगढ़ इलाके में मोहम्मद अलीमुद्दीन की हत्या का है। इन घटनाओं को लेकर जब शाह से सवाल किए गए तो उन्होंने कहा, मैं तुलना करके इस मुद्दे को हल्का नहीं करना चाहता। मैं इसे लेकर काफी सीरियस हूं, लेकिन यह सच है कि साल 2011, 2012 और 2013 में लिंचिंग के कई मामले सामने आए थे। हमारे तीन साल के कार्यकाल के दौरान जितने मामले नहीं हुए, उससे ज्यादा एक साल में कांग्रेस कार्यकाल में हुए। मगर कभी यह सवाल नहीं उठाया गया।

Created On :   2 July 2017 4:01 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story