कश्मीर में सक्रिय ज्यादातर आतंकी पाकिस्तानी : होम मिनिस्ट्री के आंकड़े

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। गृह मंत्रालय के एक अधिकारी ने गुरुवार को बताया कि जम्मू-कश्मीर में सक्रिय ज्यादातर आतंकी पाकिस्तानी है। उन्होंने कहा कि 220 सक्रिय आतंकियों में 50 प्रतिशत से ज्यादा सीमापार से आए हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि पिछले 5 महीनों में सीमापार से हो रही घुसपैठ की कोशिशों में भी इजाफा हुआ है।
आधिकारिक जानकारी के अनुसार, मई तक सीमापार से 120 बार घुसपैठ की कोशिशें की जा चुकी है। इसमें 30 आतंकियों को सफलता भी हासिल हुई है। उन्होंने आगे बताया कि पिछले साल जम्मू-कश्मीर में 370 आतंकी घुसपैठ के प्रयास हुए थे, जिनमें 119 आतंकी सीमापार से कश्मीर में घुस गए थे। गृह मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, 2014 में 222 आतंकियों ने कश्मीर में घुसने की कोशिश की, जिनमें से 65 आतंकियों को इसमें कामयाबी हासिल हुई। 2015 में यहीं आकड़ा 121 था जिनमें केवल 33 आतंकी ही घुसपैठ में कामयाब हो सके थे।
कश्मीरी युवाओं के आतंकी संगठनों से जुड़ने की बात करें तो गृह मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, पिछले साल 88 कश्मीरी युवा आतंकी संगठनों में शामिल हुए थे जो कि पिछले 6 सालों में सबसे अधिक है। सन् 2010 से 2013 के मुकाबले 2014 से घाटी में हथियार उठाने वाले युवकों की संख्या में लगातार वृद्धि हुई है। 2010 में जहां 54 युवा आतंकी संगठनों में शामिल हुए। वहीं 2011 में यह आकड़ा 23 था। 2012 में 21 युवाओं ने हथियार उठाए तो 2013 में यह संख्या घटकर 16 पहुंच गई थी।
Created On :   13 July 2017 10:18 PM IST