दिल्ली में होली पर नशे में वाहन चलाने पर हुए 600 से अधिक चालान

More than 600 invoices for drunk driving on Holi in Delhi
दिल्ली में होली पर नशे में वाहन चलाने पर हुए 600 से अधिक चालान
दिल्ली में होली पर नशे में वाहन चलाने पर हुए 600 से अधिक चालान
हाईलाइट
  • दिल्ली में होली पर नशे में वाहन चलाने पर हुए 600 से अधिक चालान

नई दिल्ली, 11 मार्च (आईएएनएस)। राष्ट्रीय राजधानी में होली के मौके पर मंगलवार को नशे में वाहन चलाने को लेकर 647 लोगों का चालान किया गया। दिल्ली पुलिस ने बुधवार को इस बात की जानकारी दी।

पुलिस के अनुसार, कुल किए गए चालनों में 156 चालान खतरनाक ड्राइविंग, 181 चालान ट्रिपल ड्राइविंग और 1,192 चालान ड्राइविंग करते वक्त हेल्मेट नहीं पहनने को लेकर किए गए।

वर्ष 2019 में यातायात के नियम तोड़ने को लेकर पुलिस ने कुल 5,624 मोटरसाइकिल चालकों के चालान किए। इनमें से 218 खतरनाक ड्राइविंग, 1,941 नशे में ड्राइविंग करने, 2,129 चालान ड्राइविंग करते वक्त हेल्मेट नहीं पहनने और 499 ट्रिपल ड्राइविंग को लेकर किए गए थे।

Created On :   11 March 2020 2:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story