उप्र के जिले में मां, बेटी की हत्या

Mother, daughter murdered in Uttar Pradesh district
उप्र के जिले में मां, बेटी की हत्या
उप्र के जिले में मां, बेटी की हत्या
हाईलाइट
  • उप्र के जिले में मां
  • बेटी की हत्या

कौशाम्बी, 14 अक्टूबर (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले के सिराथू इलाके में किराए के मकान में रह रही एक महिला और उसकी नाबालिग बेटी की हत्या की जानकारी सामने आई है।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (कौशाम्बी) समर बहादुर ने संवाददाताओं को बताया कि घटना की जानकारी तब हुई जब मृत महिला के पति मोहित साहू मंगलवार देर शाम प्रयागराज से घर वापस लौटे और उन्हें अपनी पत्नी और बेटी के शव खून से लथपथ मिले।

मृतकों की पहचान सरिता (28) और उनकी बेटी 7 वर्षीय तनु के रूप में हुई है।

डीजे व्यवसायी मनीष ने हाल ही में एक नए घर का निर्माण कराया था और इस नवरात्रि पर वह किराए के आवास से नए घर में शिफ्ट होने की योजना बना रहे थे।

फोरेंसिक विशेषज्ञों के साथ वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

पुलिस ने कहा कि वे इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को स्कैन कर रहे हैं।

एमएनएस-एसकेपी

Created On :   14 Oct 2020 12:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story