बेंगलुरु में कोरोना मरीजों के लिए चलता-फिरता आईसीयू जल्द
- बेंगलुरु में कोरोना मरीजों के लिए चलता-फिरता आईसीयू जल्द
बेंगलुरु, 19 जुलाई (आईएएनएस)। कर्नाटक सरकार इस टेक सिटी में कोविड-19 के मरीजों के इलाज के लिए कंटेनर पर बनी गहन चिकित्सा कक्ष (आईसीयू) जल्द मुहैया कराएगी। एक मंत्री ने रविवार को यह बात कही।
राज्य के उपमुख्यमंत्री सी.एन.अश्वथ नारायण ने कहा, कोविड मरीजों के इलाज के लिए पायलट आधार पर 10 मॉड्यूलर कंटेनर आईसीयू जल्द ही उत्तरी-पश्चिमी उपनगर स्थित राज्य सरकार के के.सी.जनरल हॉस्पिटल परिसर में लगाए जाएंगे।
हर कंटेनर में पांच बेड लगे होंगे। ये चलते-फिरते आईसीयू इसी शहर की कंपनी रिनैक इंडिया लिमिटेड ने दान किए हैं। यह कंपनी देशभर के राजकीय व निजी अस्पतालों के लिए सेनिटाइज्ड ऑपरेशन थियेटर और स्वच्छ कमरे बनाती है।
नारायण पेशे से चिकित्सक भी हैं। उन्होंने कहा, ये कंटेनर आईसीयू हमें समूचे राज्य में महामारी से लड़ने में सक्षम बनाएंगे, क्योंकि ये जगह-जगह घूमने वाले हैं और इसमें वे सभी उपकरण व सुविधाएं रहेंगी जो कोविड मरीज के उपचार के लिए जरूरी हैं।
कंटेनर आईसीयू में डॉक्टर एयर लॉक के जरिये प्रवेश करेंगे और मरीज दूसरे दरवाजे से। हर आईसीयू में एक कैमरा लगा होगा, जिसकी मदद से एक केंद्रीकृत स्टेशन ऑनलाइन निगरानी करेगा।
Created On :   19 July 2020 7:00 PM IST