मप्र : 11 माह में नशे के कारोबार में 4000 लोग गिरफ्तार
भोपाल, 11 दिसम्बर (आईएएनएस)। मध्य प्रदेश में पुलिस एवं नारकोटिक्स विंग द्वारा नशे के अवैध कारोबार के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान में 11 माह में नशे के अवैध कारोबार के 3270 मामले दर्ज किए गए और कुल 4051 लोगों की गिरफ्तारी की गई। इन कार्रवाइयों में लगभग 14 हजार 292 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ भी जब्त किए गए हैं।
अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (नारकोटिक्स) अजय कुमार शर्मा ने मीडिया से बातचीत में कहा, नशे के अवैध कारोबार के खिलाफ विशेष अभियान को पुलिस एवं नारकोटिक्स विंग ने प्रभावी ढग से अंजाम दिया है। पिछले 11 माह के दौरान नशे के अवैध कारोबार के खिलाफ तीन हजार 270 प्रकरण पंजीबद्ध कर चार हजार 51 आरोपी पकड़ने में पुलिस को सफलता मिली है। बीते वर्षों में हुई कार्रवाइयों पर गौर करें तो वर्ष 2016 के दौरान 790 प्रकरणों में 1117 आरोपी, वर्ष 2017 के दौरान 1323 प्रकरणों में 1800 आरोपी और वर्ष 2018 के दौरान 1922 प्रकरणों में 2558 आरोपी गिरफ्तार किए गए थे।
उन्होंने बताया, पिछले 11 माह में पुलिस एवं नारकोटिक्स विंग ने मिलकर लगभग 14292 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ जब्त किए। इसमें अफीम, गांजा, व डोडा चूरा शामिल है। वहीं तीन वर्षों (2016, 2017 व 2018) में कुल लगभग 2850 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ जब्त किए गए।
Created On :   11 Dec 2019 3:30 PM IST