मप्र : मंडला में जमीनी विवाद में 5 की हत्या
- मप्र : मंडला में जमीनी विवाद में 5 की हत्या
मंडला, 15 जुलाई (आईएएनएस)। मध्यप्रदेश के मंडला जिले में जमीनी विवाद को लेकर किए गए हमले में एक परिवार के पांच लोगों की मौत हो गई है। वहीं पांच लोग गंभीर रूप से घायल है। मरने वाले भाजपा नेता के परिजन बताए जा रहे हैं।
बालाघाट परिक्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक वी. राव ने संवाददाताओं को बताया कि शाम लगभग चार बजे सूचना मिली है कि मंडला जिले के बीजाडांडी थानांतर्गत ग्राम मनेरी निवासी रज्जन सोनी में घर में समीप रहने वाले रिश्तेदार हरि तथा संतोष सोनी ने धारदार हथिहार से लैस होकर धावा बोल दिया। दोनों आरोपी नशे में धुत थे और उन्होंने धारदार हथियार से हमला कर विनोद सोनी, उसके नौ साल के बेटे ओम, बेटी प्रियांशी सहित रानू तथा एक अन्य व्यक्ति की हत्या कर दी।
पुलिस के अनुसार, आरोपियों ने घर के पांच अन्य सदस्यों पर भी धारदार हथियार से हमला कर उन्हें घायल कर दिया। घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भिजवा दिया गया है। घायलों की हालत भी गंभीर बनी हुई है। प्रारंभिक विवेचना के बाद घटना का कारण जमीनी विवाद बताया गया है।
Created On :   15 July 2020 8:00 PM IST