मप्र : उपचुनाव के लिए बसपा के 8 उम्मीदवारों के नाम तय

MP: 8 names of BSP candidates fixed for by-election
मप्र : उपचुनाव के लिए बसपा के 8 उम्मीदवारों के नाम तय
मप्र : उपचुनाव के लिए बसपा के 8 उम्मीदवारों के नाम तय

भोपाल, 27 अगस्त (आईएएनएस)। मध्यप्रदेश में आगामी समय में होने वाले विधानसभा के उपचुनाव के लिए बहुजन समाज पार्टी (बसपा) ने आठ उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है। ये सभी उम्मीदवार ग्वालियर-चंबल इलाके के विधानसभा क्षेत्रों के हैं।

बसपा के प्रदेशाध्यक्ष रमाकांत पिप्पल ने बताया कि पार्टी अध्यक्ष मायावती के आदेशानुसार, बसपा उम्मदीवारों की उपचुनाव के लिए सूची जारी की जा रही है। इस सूची में जौरा विधानसभा क्षेत्र से सोनेराम कुशवाहा, मुरैना से रामप्रकाश राजौरिया, अम्बाह से भानुप्रताप सिंह संखवार, इसी तरह मेहगांव से योगेश मेघ सिंह नरवरिया, गोहद से जसवंत पटवारी, डबरा से संतोष गौड़, पोहरी से कैलाश कुशवाह और करैरा से राजेंद्र जाटव को उम्म्मीदवार बनाया गया है।

राज्य में 27 विधानसभा क्षेत्रों में उपचुनाव होने वाले हैं। इनमें से 16 सीटें ग्वालियर-चंबल अंचल से आती है, इस क्षेत्र में बसपा का अपना वोट बैंक है। इस क्षेत्र की 16 में से आठ सीटों के लिए बसपा ने उम्मीदवार घोषित किए हैं। यह पहला मौका है, जब राज्य में हो रही उपचुनाव में बसपा ने उम्मीदवार चुनाव मैदान में उतारने का फैसला लिया है।

एसएनपी/एसजीके

Created On :   27 Aug 2020 9:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story