मप्र : गुना में दलित किसान परिवार की पिटाई के मामले की जांच के लिए कांग्रेस ने समिति बनाई

MP: Congress formed committee to investigate the case of beating of Dalit farmer family in Guna
मप्र : गुना में दलित किसान परिवार की पिटाई के मामले की जांच के लिए कांग्रेस ने समिति बनाई
मप्र : गुना में दलित किसान परिवार की पिटाई के मामले की जांच के लिए कांग्रेस ने समिति बनाई
हाईलाइट
  • मप्र : गुना में दलित किसान परिवार की पिटाई के मामले की जांच के लिए कांग्रेस ने समिति बनाई

भोपाल, 16 जुलाई (आईएएनएस)। मध्य प्रदेश के गुना जिले में एक दलित परिवार के सदस्यों की पिटाई के मामले की जांच के लिए कांग्रेस ने जांच समिति बनाई है। यह समिति शुक्रवार को गुना जाएगी और अपनी रिपोर्ट प्रदेशाध्यक्ष कमल नाथ को सौंपेगी।

पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष कमल नाथ ने गुना मे दलित किसान परिवार के साथ पुलिस दुर्व्यवहार की घटना की निंदा की है। साथ ही घटना की जांच के लिए सात सदस्यीय समिति बनाई है।

कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष के मीडिया समन्वयक नरेंद्र सलूजा के अनुसार, इस समिति में पूर्व मंत्री बाला बच्चन, रामनिवास रावत, जयवर्धन सिंह, पूर्व विधायक फूल सिह बरैया, कार्यवाहक प्रदेशाध्यक्ष सुरेंद्र चौधरी, विधायक हीरा लाल अलावा और प्रदेश प्रवक्ता विभा पटेल को सदस्य बनाया गया है।

सलूजा के अनुसार, यह समिति 17 जुलाई को गुना पहुंचकर पूरे मामले की जांच करेगी और प्रदेशाध्यक्ष केा अपनी रिपोर्ट सौंपेगी।

ज्ञात हो कि गुना के केंट इलाके में एक महाविद्यालय की जमीन पर कब्जा कर खेती किए जाने को लेकर प्रशासन और पुलिस ने दलित परिवार पर बर्बरतापूर्ण कार्रवाई की थी। इसी दौरान दलित दंपति ने कीटनाशक पी लिया था। इस मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ और सियासत गर्मा गई। इस मामले में सरकार ने ग्वालियर क्षेत्र के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक राजाबाबू सिंह, पुलिस अधीक्षक और जिलाधिकरी को हटा दिया गया है।

Created On :   16 July 2020 10:31 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story