मप्र : टीकमगढ़ में कांग्रेस नेता ने इंजीनियर को पीटा, मामला दर्ज
टीकमगढ़, 26 जून (आईएएनएस)। मध्यप्रदेश के टीकमगढ़ जिले में एक कांग्रेस नेता और उनके साथी पर लोक निर्माण विभाग के कार्यपालन यंत्री (एक्जीक्यूटिव इंजीनियर) की पिटाई करने का आरोप लगा है। कार्यपालन यंत्री की शिकायत पर कांग्रेस नेता व उनके साथी के खिलाफ पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर लिया है। वहीं, कांग्रेस नेता ने कार्यपालन यंत्री पर कमीशन मांगने का आरोप लगाया है।
लोक निर्माण विभाग के ईई मनीष उदैनिया ने शुक्रवार को कोतवाली थाने में शिकायत दर्ज कराई है कि ठेकेदार गौरव शर्मा और अमित खरे ने उनके घर पर आकर गालीगलौज और हाथा-पाई की। इतना ही नहीं, जान से मारने की धमकी भी दी।
पुलिस मे दर्ज कराई गई शिकायत में कहा गया है कि गौरव शर्मा और उनके साथी अमित खरे निर्माण कार्य के भुगतान के संबंध में उनके आवास पर आए थे। इसी को लेकर दोनों ने धमकाया। ये रिवॉल्वर भी लिए हुए थे। उन्होंने मार-पीट की और उसके बाद घर में घुसकर धमकाया भी। बाद में जाते-जाते भी धमकियां दे गए।
उदैनिया की शिकायत पर कोतवाली पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। गौरव व अमित के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज करने के बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
वहीं गौरव का कहना है कि उन्होंने उदैनिया के साथ मारपीट नहीं की है। उनके द्वारा बंधा में हाईस्कूल का निर्माण किया गया है, इसके भुगतान के एवज में उदैनिया ने 20 प्रतिशत कमीशन की मांग की और घर बुलाया। वे 50 हजार रुपये लेकर गए, मगर उदैनिया ने तीन लाख रुपये की मांग की। उसके बाद अमित के साथ वे लौट आए। अब पता चला है कि उदैनिया ने थाने में मारपीट की रिपोर्ट लिखाई है।
Created On :   26 Jun 2020 7:30 PM IST