मप्र : शादी समारोह में जा रहा परिवार दुर्घटना का शिकार हुआ, 5 मरे

MP: Family going to the wedding ceremony succumbed to accident, 5 died
मप्र : शादी समारोह में जा रहा परिवार दुर्घटना का शिकार हुआ, 5 मरे
मप्र : शादी समारोह में जा रहा परिवार दुर्घटना का शिकार हुआ, 5 मरे

बड़वानी, 17 नवंबर (आईएएनएस)। मध्य प्रदेश के बड़वानी जिले में शादी समारोह में कार से जा रहा एक परिवार हादसे का शिकार हो गया। कार में सवार पांच लोगों की मौत हो गई, वहीं एक घायल है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, राजधानी से लगभग साढ़े तीन सौ किलोमीटर दूर बड़वानी जिले के अंजड़ क्षेत्र का मिर्जा परिवार रविवार की सुबह खरगोन के कसरावद में आयोजित शादी समारोह में हिस्सा लेने कार से जा रहा था, तभी मंडवाड़ा गांव के पास सामने से आ रहे ट्राला ने कार को रौंद दिया और कपास के खेत तक ले गया। इस हादसे में कार में सवार पांच लोगों की मौत हो गई। एक बच्ची घायल है।

अंजड़ थाने के प्रभारी दिलीप कुमार ने बताया है कि यह टक्कर आमने-सामने से हुई। हादसे के बाद ट्राला चालक फरार हो गया, पुलिस ने वाहन जब्त कर लिया है। मरने वालों में दो महिलाएं दो पुरुष व एक बच्ची शामिल हैं। एक अन्य बच्ची घायल है, जिसका इलाज चल रहा है।

Created On :   17 Nov 2019 3:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story