मप्र : राजभवन में होगा शहीदों के परिजनों का सम्मान

MP: Family members of martyrs will be honored in Raj Bhavan
मप्र : राजभवन में होगा शहीदों के परिजनों का सम्मान
मप्र : राजभवन में होगा शहीदों के परिजनों का सम्मान
हाईलाइट
  • मप्र : राजभवन में होगा शहीदों के परिजनों का सम्मान

भोपाल, 19 जनवरी (आईएएनएस)। मध्यप्रदेश की राजधानी स्थित राजभवन में गणतंत्र दिवस के मौके पर सेना और पुलिस बल के शहीद हुए जवानों के परिजनों को सम्मानित किया जाएगा। वहीं आम लोगों के लिए 24 से 26 जनवरी तक राजभवन खुला रहेगा।

राज्यपाल के सचिव मनोहर दुबे ने रविवार को बताया कि राज्यपाल लालजी टंडन गणतंत्र दिवस (26 जनवरी) को राजभवन में आयोजित सत्कार कार्यक्रम में सेना और पुलिस बल के शहीदों के परिजनों को सम्मानित करेंगे। प्रदेश में पहली बार शहीदों के परिजनों को आमंत्रित कर सम्मानित किए जाने की परंपरा स्थापित की जा रही है।

राज्यपाल के सचिव दुबे ने बताया कि गणतंत्र दिवस पर 24 से 26 जनवरी तक राजभवन शाम 6 से रात 10 बजे तक आमजन के लिए खुला रहेगा। गणतंत्र दिवस के राज्यस्तरीय समारोह में पुरस्कृत झांकियां राजभवन में प्रदर्शित की जाएंगी। चित्र प्रदर्शनी भी आयोजित की जाएगी और स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को सम्मानित किया जाएगा।

Created On :   19 Jan 2020 8:31 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story