मप्र सरकार ने सरदार सरोवर बांध प्रभावितों की मांगें मानीं, आंदोलन खत्म

MP government accepts demands of Sardar Sarovar Dam affected, agitation ends
मप्र सरकार ने सरदार सरोवर बांध प्रभावितों की मांगें मानीं, आंदोलन खत्म
मप्र सरकार ने सरदार सरोवर बांध प्रभावितों की मांगें मानीं, आंदोलन खत्म

भोपाल, 21 नवंबर (आईएएनएस)। मध्यप्रदेश के सरदार सरोवर बांध के डूब प्रभावितों की मांगें मानने की राज्य सरकार द्वारा लिखित आश्वासन दिए जाने के बाद राजधानी में छह दिन से चल रहा आंदोलन गुरुवार को खत्म हो गया।

नर्मदा बचाओ आंदोलन के राहुल यादव ने आईएएनएस को बताया कि सरदार सरोवर बांध प्रभावितों की मांगों को लेकर राजधानी के नर्मदा भवन के सामने छह दिन से धरना दिया जा रहा था। राज्य सरकार के नर्मदा घाटी मंत्री सुरेंद्र सिंह बघेल ने नर्मदा बचाओ आंदोलन की प्रमुख मेधा पाटकर के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल से चर्चा की और 34 मांगों को पूरा करने की लिखित सहमति दी। साथ ही एक समिति का भी गठन किया है।

यादव के अनुसार, मंत्री का लिखित आश्वासन मिलने के बाद आंदोलन खत्म कर दिया गया। आंदोलन में हिस्सा लेने प्रभावित क्षेत्र के सैकड़ों लोग भोपाल पहुंचे थे। आंदोलन को माखनलाल पत्रकारिता विश्वविद्यालय के छात्रों ने भी समर्थन दिया था।

मंत्री बघेल ने समझौता वार्ता में बताया कि सरदार सरोवर बांध के पात्र डूब प्रभावित परिवार जो अभी टीन के शेड्स में रहते हैं, उन प्रत्येक परिवार को मकान के लिए 5 लाख 80 हजार रुपये का अनुदान जल्द दिया जाएगा।

Created On :   21 Nov 2019 10:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story